उत्तर प्रदेश। धोखाधड़ी केआरोपमे अभियुक्त गिरफ्तार।
गोरखपुर | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक नगज्ञर के शपर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कोतवाली, गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह अधि0/कर्मचारीगण के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 196/21 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त की तलाश के दौरान अभियुक्त इरशाद पुत्र कादिम निवासी जंगल महुअवा उर्फ मुहम्मदपुर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को दिनांक 19.11.2021 समय 12.10 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक कल्यान सिंह सागर थाना कोतवाली, गोरखपुर,का० राकेश प्रसाद- थाना कोतवाली, गोरखपुर,का० अवधेश कुमार यादव - थाना कोतवाली, गोरखपुर,का० प्रवीण कुमार यादव - थाना कोतवाली, गोरखपुर मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment