*किसान प्रधान देश होने के बावजूद किसानों के साथ ना इंसाफी कर रही है,यहसरकार* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर ,3 नवम्बर 2021खाद की क़िल्लत को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारी गण व फ्रंटल संगठनों के लोगों के साथ सभी कांग्रेस जन मौजूद थे।आज जिलाधिकारी गोरखपुर को ज्ञापन प्रेषित किया गया ज्ञापन में कहा गया कि खाद की किल्लत के कारण किसान जगह जगह भटकने को बिबस है दो दिन तीन दिन से लाइन लगाने को बेबस है लाइन में भूख एवं विवशता के कारण किसानों की मृत्यु की खबरे आ रही है जो कृषि प्रधान इस देश के लिए शर्मनाक है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष निर्मल पासवान ने कहा कि किसानों की आय दूनी करने के वादे के सहारे सत्ता पर बैठी बीजेपी सरकार किसान की समस्यायों से एक दम बिमुख है, किसान उत्थान केवल विज्ञापनों तक सिमट कर रह गया है, महानगर अध्यक्ष ने कहा कि इतना ही नही भारी वर्षा बाढ़ के कारण जनपद के किसानों की धान की फसल बुरी तरह से प्रभावित हुई है पर दुख की बात है कि किसानों के धन की फसल के नुकसान का आकलन तक नही कराया गया,
मुख्य रूप से उपस्थित
जितेंद्रपांडे जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, तौकीर आलम जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, दिनेश चंद्र श्रीवास्तव,राम नरेश चौधरी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, डॉ अनिल तिवारी जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस, प्रवीण पासवान, अनिल सोनकर, विवेक सिंह, संजय सिंह, गब्बू लाल प्रजापति, संजय जायसवाल ,परमेशवर पांडे, प्रभात पांडे,कालेंजय त्रिपाठी, प्रेमलता चतुर्वेदी, मेनिका पांडे, कुसुम पांडे, उषा श्रीवास्तव, सतेंद्र कुमार निषाद, विक्रमादित्य, धर्मराज चौहान, रोहन पांडे,कुशेंदर चौबे, गोपाल गांधी, रामअवतार गौड़, प्रमोद निषाद, आकाश मिश्रा, रविंद्र गौड़, छेदी प्रसाद, डॉ अविनाश पति त्रिपाठी, सरवनपांडे,विनोदजायसवाल, शिबू खान, मोहित विश्वकर्मा,आदि बहुत से कांग्रेसी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment