*******
मध्य प्रदेश से राजेंद्र योगी की रिपोर्ट
*प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस*
*बरेली*. मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर जान दे दी है। प्रेमी जोड़े ने गंज बासौदा के बरेली रेलवे फाटक के पास ट्रेन के सामने एक साथ छलांग लगा दी।
इससे दोनों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर गंजबासौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
फिलहाल पेमी जोड़ियों के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि दोनों आस-पास क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।
दरअसल पुलिस को आम लोगों से सूचना मिली की ट्रेन से कटकर लड़का-लड़की ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर शिनाख्ती कराई। शिनाख्ती में पता चाल कि दोनों प्रेमी जोड़े हैं।
युवती के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट गंजबासौदा थाने में दर्ज कराई थी। लड़का और लड़की के परिजनों ने शवों की शिनाख्ती की।
प्रेमी जोड़ों के शवों को पोष्टमार्टम के लिओए पुलिस ने अस्पताल भेजवा दिया है। फिलहाल मामले में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस पोष्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है। गंजबासौदा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है
******
DLIGHT News Se एमपी से राजेंद्र योगी की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment