*न्याय पंचायत झंगहा रामपुर चौराहे से कांग्रेस की पदयात्रा भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ का नारा देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में निकाला गया।* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर 23 नवम्बर 2021
गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के न्याय पंचायत झंगहा रामपुर चौराहे से कांग्रेस की पदयात्रा भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ का नारा देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में निकाला गया मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव अमरेंद्र मलजी थे, कांग्रेस पदयात्रा बहुत से गांव से होता हुआ गगन भेदी नारों के साथ चल कर रामपुर चौराहे पर सभा में परिवर्तित हो गया।संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार जब से आईं है कमरतोड़ मंहगाई अपराध लूट का मुद्दा चरम सीमा पर है जानता पूरी तरह से त्रस्त है मोदी और योगी मस्त है, मुख्य अतिथि जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा के पाप का घड़ा भर चुका है अब बहुत जल्द ही जनता इस का जवाब देगी,
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रशासन प्रभारी तौकीर आलम व जीतेंद्र पांडे ने कहा कि इस पदयात्रा से आम लोगों को यह बताया जा रहा है कि आप के गाढ़े कमाइ को किस तरह दोनों हाथों से लूट रही है,श्रीआलम ने कहा कि जिस देश का प्रधानमंत्री झूठ बोलकर और मन की बात कर के पूरे देश को बेउकूफ बनाते रहे, चुनाव नज़दीक देख कर किसानों को फिर आश्वासन दिया पहले लोकसभा में बिल पास करें,
मुख्य रूप से उपस्थित
दिनेश मौर्या ब्लाक अध्यक्ष, संतोष कुमार मिश्र,मंजू गौड़, सलेंद्र मिश्रा शीबू खान, मनीष तिवारी,रामानंद,विपिन सोढ़ी,रुपेशमौर्या,वशिर,दिलीप गिरी,राम हर्ष, मुर्तुजा,लालजी चौधरी, वशिष्ठ कुमार विश्वकर्मा
Comments
Post a Comment