*भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी का महंगाई हटाओ भाजपा भगाओ 10 किलोमीटर प्रति दिन 14 नवंबर से 24 नवंबर तक सभी 9 विधानसभा वार कांग्रेस का कार्यक्रम चलता रहेगा* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर 15 नवम्बर 2021महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपराध इन सभी मुद्दों को लेकर आज सेवई बाजार हरदिया पिछड़ा भहुआ पार से एक पदयात्रा निकाली गई, पिपरौली ब्लाक के अध्यक्ष कुशेंद्र चौबे के नेतृत्व में, ग्रामीण विधानसभा के दावेदार तौकीर आलम जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, वह श्रीप्रकाश सिंह राजेंद्र यादव यात्रा में लगातार चल रहे हैं, यात्रा के पश्चात सेवई बाजार में एक सभा हुई जिसमें तौकीर आलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर और देश के अंदर जिस तरह से सरकार चलाई जा रही है उससे पूरा देश पूरा प्रदेश मर माहित है, महंगाई चरम सीमा पर है और प्रदेश के मुखिया लखनऊ से गोरखपुर प्रतिदिन आते जाते रहते हैं और नई-नई योजनाओं का फर्जी फीता काटते रहे थे, गरीब जनता को रोटी कपड़ा और मकान रोजगार शिक्षा की आवश्यकता है आपकी योजनाओं से कोई लेना देना नहीं, लेकिन जनता भी अब जान चुकी है की हम सबको यह भाजपा सरकार बेवकूफ बना रही है।श्रीप्रकाश सिंह व राजेंद्र यादव जी ने कहा कि भाजपा सरकार पर से सभी का विश्वास उठ चुका है प्रति यूनिट 5 किलो राशन दे देने से देश के गरीब जनता का भला नहीं हो सकता चुनाव आते ही पेट्रोल और डीजल में ₹5 की कमी की गई यह सरकार का चुनावी दांव है 1 सप्ताह पहले मुख्यमंत्री जी ने कहां की 1 कीलो तेल खाने का और 1 किलो दाल 1 किलो नमक राशन की दुकान से मुफ्त मिलेगा क्या इससे देश की गरीबी दूर हो जाएगी लोगों का पेट भर जाएगा जनता ने आपके सभी हथकंडे को समझ लिया है और इसका जवाब आने वाले चुनाव में निश्चित मिलेगा,
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित,कुशेंद्र चौबे पिपरौली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, शीबू खान, अविनाश पति त्रिपाठी इंटेक्स,आशुतोष तिवारी, सिकंदर सिंह, मनोज सिंह, संजीत, मनोज मिश्रा, अशोक गुप्ता, प्रदीप नाथ शुक्ला, रामेंद्र पांडे, वशिष्ठ मुनि विश्वकर्मा, शिवम गुप्ता, ज्ञानेंद्र पांडे, आदित्य पांडे, परवेज खान जाहिद अली, परवेज अख्तर उस्मान खान, रामसमुझ सावरा, शुभम गुप्ता, रिषि पासवान, अभिषेक पांडे,बादल सिंह, गौरव गुप्ता, प्रिंस मौर्य, शिवम पांडे, दिलीप गुप्ता, आदि बहुत से कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment