उत्तरप्रदेश
यूपी में सोते समय महिला को चाकू से मारने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्ग दर्शन में व क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में, खोराबार पुलिस टीम को ग्राम नौवा अव्वल टोला विनहा में दिनांक 20.11.21 को दुर्गावती देवी पत्नी संजय निषाद समय 12 बजे रात में सोते समय जान से मारने की नियत से चाकू से गले पर मारकर भाग जाने की घटना में अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था ।
आज दिनांक 29.11.2021 को मुखबिरी/ सीडीआर की सूचना पर प्र0नि0 मय फोर्स के साथ सहारा स्टेट के पास पहुचा की मुखबिर द्वारा कुछ दूर पहले ही कपड़ो का इशारा कर हट बढ़ गया हम पुलिस वाले सिखलाये तरीके से अभियुक्त के समीप पहुचा कि हम पुलिस वालो को देखकर हड़बड़ा कर भागने चाहा की 10-15 कदम जाते - जाते पकड़ लिया गया ।
पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विकाश कुमार पुत्र चन्द्रिका निषाद निवासी- ग्राम रामगढ़ थाना रामगढ़ताल,जनपद- गोरखपुर बताया । विकाश कुमार थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 499/2021 धारा 354(घ),324,307 भादवि0 में वांछित अभियुक्त है जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 14.30 बजे हिरासत पुलिस लेकर अग्रिम कानूनी कार्यवाही किया गया।
Comments
Post a Comment