राजेश बड़वाया ब्लॉक कांग्रेस देपालपुर के अध्यक्ष बने।
देपालपुर, क्षेत्र के कांग्रेस नेता ग्राम पंचायत तकीपुरा के सरपंच राजेश बड़वाया ब्लॉक कांग्रेस देपालपुर के अध्यक्ष बने।
बड़वाया की नियुक्ति विधायक विशाल पटेल की अनुसंशा पर मप्र कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर प्रभारी महासचिव प्रशासन राजीवसिंह ने की।
उक्त नियुक्ति से क्षेत्र में हर्ष है,इससे पहले श्री बड़वाया ने छात्र राजनीति से शुरुवात करते हुए,कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में पैनल बनाकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान की,
श्री बड़वाया भाराछासं NSUI के ब्लॉक अध्यक्ष,युवक कांग्रेस के प्रथम निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष,ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष,ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष,सरपंच संघ अध्यक्ष,सहित संगठन के पदों के अलावा जनपद सदस्य,सेवा सहकारी समिति खजराया के अध्यक्ष भी रह चुके है,
अभी वर्तमान में ग्राम पंचायत तकीपुरा के सरपंच होने के साथ सामाजिक संस्था युवा जन जागृति मंच के अध्यक्ष,कलोता विद्यापीठ के ट्रस्टी भी है।
श्री बड़वाया की नियुक्त में क्षेत्रीय विधयक विशाल पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही,इनकी नियुक्ति पर विधायक विशाल पटेल,जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस अमन बजाज,दुग्ध संघ अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल,बहादुर सरपंच, संतोष ठाकुर,पप्पू यादव,राजेन्द्र दुबे,मजीद खान,सचिन सोनी ,सरदारसिंह ठाकुर,प्रकाश जैन,सुरेश नागर,मुकेश सेन,जितेंद्र बड़वाया,राजीव यादव,संजय मकवाना,सतीश पटेल,कमल चंदेल,नंदकिशोर यादव,करामात खान,पवन तंवर,गजेंद्र जाट,विजय पटेल आदि ईस्ट मित्रो ने बधाई दी,व विधायक विशाल पटेल का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment