*******
राजेंद्र योगी की रिपोर्ट
*देवास के मीठा तालाब में मछली पकड़ने गए जितेंद्र नामक युवक पानी में डूबा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी*
*देवास* देवास शहर के नाहर दरवाजा क्षेत्र में आने वाले मीठा तालाब में आज दोपहर करीबन 3:30 बजे अपने दोस्त के साथ मछली पकड़ने गए एक युवक इटावा निवासी 28 वर्षीय जितेंद्र अच्बारे तालाब में डूब गया युवक अपने काका के साथ तलाव पर आया था प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जितेंद्र तालाब में मछली पकड़ने आया था और उसने अपने साथी से तलाव में उतरने की मंशा की ओर तलाव के इस पार से उस पार जाने का बोला और वह तालाब के पानी में उतर गया लेकिन इस बीच में ही जितेंद्र का दम फूलने लगा और वह तालाब के अंदर गहरे पानी के नीचे दस्ता रहा घटना की जानकारी नाहर दरवाजा पुलिस को लगते ही थाना प्रभारी अपनी टीम दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा नगर निगम वह रेस्क्यू टीम को सूचना दी ,
तालाब के किनारे नगर निगम टीम व पुलिस के अनुसार रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है ,तथा रेस्क्यू टीम द्वारा करीब डेढ़ घंटे रेस्क्यू करने के बाद भी अभी तक युवक नहीं मिल पाया युवक की तलाश जारी है !
Comments
Post a Comment