*प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संदेश दिए युवा समाजसेवी बुराई पर अच्छाई कि जीत का प्रतीक है दिवाली: कुलदीप पाण्डेय*
*रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
गोरखपुर 2 नवम्बर2021 युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा
जनमानस प्रदूषण रहित दिवाली मनाये तथा स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने हेतु बढ़ावा दें।कोशिश करें कि चाईनीज समानों का प्रयोग ना हो।वातावरण कि शुद्धता व जनमानस कि स्वस्थता हेतु हानिकारक पदार्थों से परहेज करे।
समाज के लोग प्रदूषण रहित दिवाली मनाये विस्फोटक पटाखों का प्रयोग ना करें।तथा अपने साथ साथ जनमानस की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। इस पवित्र पर्व पर हम सभी लोग देश व समाज के हित में कार्य करने की प्रेरणा व संकल्प लें सदैव सत्य व अच्छाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रयासरत रहे।
युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने दीपदान कि महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनमानस मे दिपावली पर्व का विशेष महत्व है जिससे समाज मे नई ऊर्जा व शक्ति का संचार होता है।
असत्य पर सत्य कि विजय, बुराई पर अच्छाई कि जीत का प्रतिक दिवाली प्रेम सौहार्द का पर्व है जिसमे भाईचारा व एकता कि अनुभूति होती है। यह पर्व पारम्परिक तौर पर समाजिक कुरितियों को दूर करने के साथ साथ जनमानस कि आन्तरिक बुराईयों को समाप्त करने मे सहायक है।दिवाली पर्व पर खुशियाँ मनाये परन्तु उसके साथ ही समाज मे दुसप्रभाव को जन्म देने वाली हानिकारक पदार्थों से दूर रहे।
Comments
Post a Comment