लव जिहाद को अंजाम देता युवक पकड़ाया हिंदू जागरण मंच के माध्यम से l
इंदौर, देपालपुर:- लगातार कई वर्षों से हिंदू धर्म को क्षति पहुंचाने और जेहाद को अंजाम देने के उद्देश्य को लेकर कम उम्र की लड़कियों को बरगलाने के उद्देश्य को लेकर एक विशेष समुदाय द्वारा अपनी छवि को छुपा कर प्रेम और स्नेह है के माध्यम से लव जिहाद का रूप देकर कार्य किया जा रहा था, जिसको शासन के माध्यम से हिंदू जागरण मंच ने उजागर किया इसी लव जिहाद रूपी कड़ी में इंदौर जिले के देपालपुर तहसील के नगर देपालपुर में सूत्रों से लगी जानकारी के अनुसार शाहरुख नाम के युवक द्वारा अपना नाम बंटी बता कर हिंदू धर्म की किसी लड़की को बहकाने की योजना बनाई गई थी, परंतु संगठन की सक्रियता को लेकर इस बहरूपिये को सुप्रसिद्ध श्री 24 अवतार मंदिर परिसर में पकड़ लिया गया , इस गलत कार्य को किए जाने मैं और किन लोगों का हाथ है, साथ ही इस प्रकार के लोगो को यहां किसकी शरण प्राप्त है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा साथ ही सनातन धर्म की पवित्रता को खत्म करने वाले लोगों के प्रयासों को जल्द ही उजागर कर दंडित किया जाएगा l
Comments
Post a Comment