*भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन 14 नवंबर से 24 नवंबर तक महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर 13 नवम्बर 2021विधानसभा वाइज प्रोग्राम को लेकर एक आवश्यक बैठक जिलाकांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में संपन्न हुई, बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव त्रिभुवन नारायण मिश्रा जी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव अमरेंद्र मलजी उपस्थित रहे।इसी क्रम मेंमुख्य अतिथि त्रिभुवन नारायण मिश्रा व अमरेंद्र मल ने कहा कि 31अकतूबर को प्रियंका जी की रैली ने यह साबित कर दिया कि आम जनमानस ने प्रियंका गांधी जी को तहे दिल से सराहना की और लोग कांग्रेस में जनमानस का विश्वास बढ़ा है, कांग्रेसी कैसी पार्टी है जो देश और प्रदेश में अमन शांति और महंगाई भ्रष्टाचार से मुक्त करवा सकती है।अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने देश को बेचने में कोई कसर नहीं छोड़ी झूठा वादा करने वाली पार्टी है जब से देश और प्रदेश में इनकी सरकार है उस वक्त से लेकर आज तक फिर झूठ बोलते चले आ रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं।जीतेंद्र कुमार पांडे जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष,व तौकीर आलम जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रभारी प्रशासन ने कहा कि भाजपा सरकार के पास आम इंसान को लेकर कोई प्रोग्राम नहीं है वह सिर्फ विकास का झूठा फीता काटकर जनता को गुमराह कर रहे हैं जनता भली-भांति ऐसे फीता काटने वालों को पहचान चुकी है। जनता की बुनियादी समस्याओं का निवारण इस सरकार ने नहीं किया वह दिन दूर नहीं जनता आने वाले चुनाव में इनसे जवाब देगी।
मुख्य रूप से उपस्थित
संजय चौबे, महेंद्र नाथ मिश्रा सोनिया शुक्ला, स्नेह लता गौतम प्रवीण पासवान, उदयवीर सिंह, अनुराग पांडे मेनिका पांडे, कुसुमपांडे,जीत बंधन ब्लाक अध्यक्ष,अशरफ आलम,कुशेंदर,ब्लॉकअध्यक्ष, शादाब अहमद रामअवतार गौड़ नित्यानंद, राजेंद्र यादव, विक्रमादित्य प्रदीप नाथ शुक्ला रामसमुझ सावरा, श्रीप्रकाश सिंह,आकाशमिश्रा,कालंजय तिवारी, धर्मराज चौहान, दिनेश मौर्या, संजय जयसवाल,मनोजमिश्र,अंचल सिंह,सोनू पासवान,राजू पासवान, जयप्रकाश यादव, राजेश कुमार तिवारी,राम केवल प्रसाद नाथ शुक्ल
Comments
Post a Comment