*सहायक उपकरण और तकनीकी विषय पर संपन्न हुआ सीआरसी गोरखपुर में तीन दिवसीय सी. आर. सी.कार्यक्रम*
*रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2021 तक सीआरसी गोरखपुर में तीन दिवसीय सी.आर.ई कार्यक्रम संपन्न हो गया। सहायक उपकरण और तकनीकी विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में देश के प्रमुख पुनर्वास व्यवसायिक जिनमें श्री नेकराम उपाध्याय, श्री नागेंद्र पांडे, सुश्री तारूश्री त्रिखा, श्री सोम किशन, श्री नीरज मधुकर, श्री रजनीश कुमार शर्मा, सुश्री गार्गी खेर, सुश्री जया दीक्षित, सुश्री गौरी महतो, श्री राजेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त किये। बता दें सी.आर.ई कार्यक्रम पुनर्वास व्यावसायिकों के लिए करना आवश्यक होता है। जिससे वह अपने ज्ञान को अपडेट करते हैं तथा भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारापंजीकरण में मदद प्राप्त करते हैं। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक तथा सीआरसी गोरखपुर के व्यवसायिक चिकित्सा विभाग के प्रवक्ता श्री अमित कुमार कच्छप ने किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामना व्यक्त की। ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में 100 लोगों ने प्रतिभाग किया।
Comments
Post a Comment