बहुआ चौकी पुलिस ने गरीबो के साथ मनाई दीवाली*
पुलिस की छवि जनता में अच्छी करने व गरीबों के मन से पुलिस का डर दूर करने के नेक इरादे के साथ बहुआ चौकी इंचार्ज ब्रजेन्द्र माथुर ने गरीबो की बस्ती में जाकर दीवाली मनाई,
बहुआ चौकी पुलिस ने दीपावली के दिन बहुआ कस्बे एवम आस पास के गाँवो में पहले गरीब बस्तियों में जाकर उनको मिठाई व पटाखे बाट कर उनके साथ दीवाली मनाई, गरीब बच्चे पुलिस से मिठाई व पटाखे पाने के बाद ख़ुशी से झूम उठे बस्ती में रहने वाले युवक दिनेश ने कहा की जब हम लोगों ने पुलिस की गाड़ी अपने मोहल्ले की तरफ आते देखा तो डरने लगे लेकिन पुलिस गांव पहुच कर बच्चों को मिठाईया व पटाखे बांटने लगी तो हम लोग भी मिठाईया व पटाखे लिया, पहले हम लोग पुलिस से बहुत डरते थे लेकिन आज जो काम पुलिस वालो ने किया है इससे अब हम लोगों के मन से पुलिस का डर काम हुआ है , बहुआ पुलिस की इस नेक पहल से आम जन मानस ने जहां पुलिस की कार्यशैली की तारीफ की तो गरीबो की खुशियों में चार चांद लगे, इस दौरान बहुआ चौकी के विनोद दिवाकर, पुष्पेंद्र सिंह, प्रवीण चौधरी , शिवेंद्र कुमार, सुलेमान अली आदि लोग मौजूद रहे
Comments
Post a Comment