Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

DlightNews

*संत रविदास जयंती की तैयारियों पर जिला रविदास महासभा ने की बैठक हुई चर्चा, भव्यता के साथ मनेगा जयंती समारोह*  *ब्यूरो-(बी.पी.मिश्र)* गोरखपुर 30 जनवरी 2022 / जिला रविदास महासभा ने आज संत रविदास मंदिर अलवापुर में रविदास जयंती की तैयारियों पर एक आवश्यक बैठक कर पूर्व की भाँति बृहद रुप में रविदास वे जयंती मनाने का निर्णय लिया और इसकी रुपरेखा एवं योजना पर विधिवत् चर्चा की गई। जिसके अंतर्गत महानगर के सभी प्रतिनिधियों को इस हेतु निर्देश जारी किया गया कि वे अपने-अपने मुहल्लों से निकलने वाली झाँकी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने के लिए सघन जनसंपर्क कर समाज के लोगों का सहयोग प्राप्त करें। रविदास जयंती के मौके पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी चर्चा कर रुपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष श्री विश्वनाथ जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 75 वर्षो से अनवरत संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती गोरखपुर महानगर का दलित समाज रविदास मंदिर अलवापुर में मनाता चला आ रहा है जिसमें भारी संख्या में झाँकीयाँ निकाली जाती है और जिला रविदास महासभा द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया जा...

DlightNews

*नेशन फर्स्ट यूपी जस्ट योगी मस्ट कार्यक्रम में जुटे गोरखपुर कलाकार संघ के लोग* मंचासीन प्रधानाचार्य अरुण सिंह, प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप राव, डॉ शरतमणि त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव व हरी प्रसाद सिंह उत्तर प्रदेश का वर्तमान भारत का भविष्य चुनने जा रहा है; डॉक्टर प्रदीप राव उत्तर प्रदेश देश की दिशा तय करता है; डॉ शरत मणि त्रिपाठी गोरखपुर महोत्सव में गोरखपुर के कलाकारों को मौका मिलता है; हरिप्रसाद सिंह कलाकार समाज को दिशा देता है उनमें निर्णय करने की असीम क्षमता होती है; मानवेंद्र त्रिपाठी आज हम सभी कलाकारों को देने का समय आया है; राकेश श्रीवास्तव* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र*    गोरखपुर । महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के बलरामपुर हाल में गोरखपुर कलाकार संघ द्वारा नेशन फर्स्ट यूपी जस्ट योगी मस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें जनपद के विभिन्न विधाओं से सैकड़ों कलाकारों ने हिस्सा लिया और आगामी विधानसभा चुनाव में माननीय योगी जी को विजयी बनाने के लिए चर्चा परिचर्चा कर रणनीति तैयार की । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रेमनाथ ने किया ।      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरिप्रसाद सिंह ...

DlightNews

*सीआरसी गोरखपुर में ऑनलाइन माध्यम से मनाया गया विश्व कुष्ठ रोग दिवस*  *ब्यूरो-(बी.पी.मिश्र)* गोरखपुर 30 जनवरी 2022 विश्व कुष्ठ रोग दिवस के अवसर पर सीआरसी गोरखपुर में एक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार को दलेप्रोसी मिशन, नैनी, प्रयागराज की अधीक्षक रूबी मार्शला नेसंबोधित किया। डॉ मार्शला ने कुष्ठ रोग के कारण तथा उनके उचित निवारण की बात कही। अपनी बात कहते हुए डॉ मार्शला ने कहा कि  कुष्ठ रोग मुख्य रूप से छींकने से फैलता है जोकि लंबे समय तक संक्रमित व्यक्ति के में संपर्क में रहने से हो सकता है। परंतु इसका बचाव मल्टीड्रग थेरेपी द्वारा संभव है और पूरी तरह से ठीक हो सकता हैमार्शला मैडम ने पहचान के बारे में बताया कि कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति की नशे मोटी हो जाती हैं जिससे उनकी संवेदनाएं कम हो जाती हैं एवं मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है, जिसके कारण विकृति उत्पन्न हो जाती है, जैसे कि फुट ड्रॉप, रिस्ट ड्रॉप, क्ला हैंड आदि। जिसकी  वजह से वे अपनीदैनिक जीवन की क्रियाओं को नहीं कर पाते हैं। ऐसे व्यक्तियों का उपचार के माध्यम से उसे फिर से ठीक किया जा सकता है। साथ में लेप्रोसी मिशन...

DlightNews

उत्तर प्रदेश, गोरखपुर में महिला को कनपटी पर गोलीमार कर हत्या।      सहजनवा, गोरखपुर गोंडा थाना अंतर्गत कैली गांव में संजू उम्र (40) वर्ष पत्नी राजेश की कनपटी पर गोलीमार कर हत्या कर दी गई। महिला खाना खाकर अपने बरामदगी में सोई थी बदमाशों ने रात में कब गोली मारी किसी को भनक तक नहीं हुआ सुबह जब परिवार के लोग सोकरजगे तो खुन से लथपथ लाश बिस्तर पर पड़ी थीछोटा बेटा शोर मचाया तो गांव के लोगों इकट्ठे हो गए।सुचनाथाने तक पहुंच गई सुचना पाकर एडीजी, डीआईजी,एस एस पी नार्थ कमपियरगनज, थाना प्रभारी गीडा, फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच गई।अभी हत्यारों का पता नहीं चला है पुलिस घटना को जमीन,आशनाई, लेन-देन इन तीनों बिन्दुओं पर जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि हत्यारे जल्द ही गिरफ्त में आ जायेंगे। संजू का पति राजेश बाहर में पालिश पेट का काम करता है इनके चार बच्चे हैं 2लडके2लड़की बड़े बेटे की शादी हो गई है एक वर्ष का बच्चा भी है। रिपोर्टर, रबिंद्रनिषाद, गोरखपुर।

DlightNews

सफाई कर्मी की इलाज  के दौरान मौत। सहजनवा गोरखपुर विकास खंड सहजनवा के ग्राम पंचायत परमेश्वर पुर में नियुक्त सफाई कर्मी कमलेश प्रसाद पुत्र पलटन उम्र 35 वर्ष बृहस्पतिवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ी परिजन के लोग गोरखपुर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।               कमलेश प्रसाद ग्राम पंचायत बुदहट के निवासी थे लोगों के कहने के अनुसार वह बहुत ही मिलनसार स्वभाव के थे। मौत कि ख़बर सुनते ही घर में कोहराम मच गया सभी का रोकर बुरा हाल है। रिपोर्टर ,रबिंद्रनिषाद, गोरखपुर।

DlightNews

*डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से जिला चित्रकूट रिपोर्टर राज ललन यादव की खास रिपोर्ट*        *ब्रेकिंग न्यूज़* *थाना मऊ पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया*       आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चित्रकूट श्री धवल जायसवाल के निर्देशन  में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मऊ श्री आनन्द कुमार सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री बालकिशुन तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त विजय तिवारी पुत्र वीरेन्द्र नारायण तिवारी निवासी बराछी थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मऊ में धारा 03/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। *बरामदगीः-* 01 अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर *गिरफ्तारी करने वाली टीमः-* 1. उ0नि0 श्री बालकिशुन थाना मऊ 2. आरक्षी भानुप्रताप

DlightNews

जिला कलक्टर ने किया रूदावल उप तहसील एवं सीएचसी का निरीक्षण भरतपुर, 28 जनवरी। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शुक्रवार को रूदावल उप तहसील एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर रंजन ने रूदावल स्थित उप तहसील कार्यालय पहुंचकर भवन, ई-मित्र कियोस्क एवं कार्य व्यवस्थाओं का आकस्मिक  निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप तहसील भवन की दूसरी मंजिल पर खाली पडे कमरों का निरीक्षण कर साफ सफाई कराने एवं खाली भवन में अन्य आवश्यक सुविधाओं का विस्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम एवं तहसीलदार को रेवेन्यू मामलों में प्रगति लाने एवं आवंटित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने रूदावल सीएचसी का निरीक्षण कर मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाऐं उपलब्ध कराने एवं मरीजों का समुचित उपचार करने एवं व्यवहार में शालीनता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएचसी की  समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा रोगियों को डीडीसी के माध्यम से निशुल्क दवायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उ...

DlightNews

फ़िरोज़ाबाद  सदर सीट से bsp ने अजीम भाई की पत्नी को बनाया प्रत्याशी। राजनैतिक खेमे में मची खलबली

DlightNews

*सपा से बगावत कर हाथी पर जा बैठी अजीम भाई**    *बसपा ने फिरोजाबाद से साजिया अजीम को उतारा*  फ़िरोज़ाबाद -वैसे तो शहर फिरोजाबाद की सपा बसपा भाजपा एवं कांग्रेस ने सभी प्रत्याशियों की अधिकृत रूप से घोषणा हो गई थी लेकिन हाल ही में सपा के टिकट वितरण से सपा से नाराज हुए पूर्व विधायक अजीम भाई अब हाथी पर जा बैठे बसपा के कोऑर्डिनेटर हेमंत प्रताप सिंह ने बताया कि अब फिरोजाबाद शहर सीट से बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व सपा विधायक अजीम भाई की पत्नी साजिया अजीम को प्रत्याशी घोषित कर दिया है बसपा मुखिया बहन मायावती के निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी पूरे दमखम के साथ शहर फिरोजाबाद से पूर्व विधायक अजीम भाई की पत्नी साजिया अजीम को चुनाव लड़ाएगी

DlightNews

*लखनऊ, : नाबालिग से रेप केस में दोषी पाए जाने पर उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति को समाजवादी पार्टी ने अमेठी से टिकट दिया है। इसपर उठ रहे सवालों पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सफाई दी है। अखिलेश यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''गायत्री प्रजापति की पत्नी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है, केस उनके पति के खिलाफ हैं।''*

DlightNews

*जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन ने मनाया गणतंत्र दिवस।* *रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)*  गोरखपुर 26 जनवरी 2022 को बक्सीपुर स्थित नवल्स ऑकादमी में जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन ने बड़े धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया।अध्याय अध्यक्ष जेसी मयंक मित्तल ने बताया कि आज नवल्स एकेडमी के प्रांगण में हर वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस मनाया गया संस्था के जेसीलेट बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस, डांस एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें की संस्था के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संस्था के पूर्व अध्यक्ष जेसी पीयूष जैन ने इस पुनीत अवसर पर मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि मैं धन्यवाद एवं बधाई देना चाहता हूं जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन का जिन्होंने गणतंत्र दिवस पर इतना भव्य कार्यक्रम आयोजित किया संस्था के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस में सैनिक,झांसी की रानी, भारत माता, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रूप को प्रदर्शित किया जो कि आज के बच्चों के देशभक्ति की भावना को दर्शाता है।कार्यक्रम निदेशक जेसी अनुपम अग्रवाल जेसी अभिनव अग्रवाल जेसी किशन अग्रवाल जेसिरेट रश्मि अग्रवाल, जेसिरेट विदिता मित्तल ने कार...

DlightNews

*विकासात्मक दिव्यांगता वाले छात्रों को समावेशी कक्षा में बाधा मुक्त वातावरण आवश्यक है।* *रिपोर्ट-(बी.पी.मिश्र)* गोरखपुर 27 जनवरी 2022 विकासात्मक दिव्यांगता वाले छात्रों को समावेशी कक्षा में बाधा मुक्त वातावरण आवश्यक है।यह बातें  राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान, सीहोर, मध्य प्रदेश के विशेष शिक्षा विभाग के श्री राम कुमार नागर ने कही। सीआरसी गोरखपुर द्वारा आयोजित ई-परामर्श श्रंखला 165 के अंतर्गत विकासात्मक दिव्यांगता वाले दिव्यांग बच्चों का समावेशी कक्षा में समायोजन विषय पर आयोजित इस श्रृंखला में उन सभी रणनीतियों की चर्चा की गई जो एक विकासात्मक दिव्यांग बालक को समावेशी कक्षा में अपेक्षित है। श्री कुमार ने कहा कि विकासात्मक दिव्यांगता से ग्रस्त बच्चे के लिए कक्षा में बाधा मुक्त वातावरण आवश्यक है उनके पाठ्यक्रम को उनकी क्षमता के अनुरूप निर्मित करने की आवश्यकता है। छोटी-छोटी एक्सरसाइज के माध्यम से उनको शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ा जा सकता है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के निर्देशन में संपन्न हुआ। गोरखपुर के रेजिडेंट ...

DlightNews

*रेलवे चिकित्सालय,गोरखपुर मे आयोजित समारोह मे मुख्य अतिथि डॉ.बी एन चौधरी चिकित्सा निदेशकने पूर्वोत्तररेलवे पेंशनर्स एसो.के पदा धिकारियो की उपस्थिति मे 14 स्पेशलिटी क्लिनिक का शुभारंभ किया।*                                 *रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)* गोरखपुर 27 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस पर रेलवे चिकित्सालय,गोरखपुर मे आयोजित समारोह मे मुख्य अतिथि डॉ.बी. एन. चौधरी चिकित्सा निदेशकने पूर्वोत्तररेलवे पेंशनर्स एसो.के पदा धिकारियो की उपस्थिति मे 14 स्पेशलिटी क्लिनिक का शुभारंभ किया।                                  उन्होने कहा कि चिकित्सालय मेउपलब्ध विशेषज्ञ चिकित्सको कीविशेषज्ञता का पूरी तरहमरीजो के इलाज मे उपयोग करने के उद्देश्य से इस तरह के क्लिनिक को सप्ताह मे एक दिन शुरू किया गया है।उन्होंने बताया कि सीनियर सिटिजन एवं हृदयरोग क्लि निक बृहस्पति वार को अप राह्न,डायबिटीज एवं एन्डो क्रिनोलोजी क्लिनिक बुध वार  को अपराह्न, रेटिन...

DlightNews

*फ़िरोज़ाबाद*  तीसरे चरण के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया में  विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा किए  गए नामांकन ,  सपा , कांग्रेस , भाजपा के कैंडीडेट द्वारा किए गए नामांकन , शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र से सपा से मुकेश वर्मा ने किया नामांकन ,  जसराना से सपा के सचिन यादव ने किया नामांकन ,  शिकोहाबाद से भाजपा से ओमप्रकाश वर्मा ने किया नामांकन ,   टूण्डला  से कांग्रेस के योगेश दिवाकर ने भी किया नामांकन।

DlightNews

*मतदाता जागरूकता अभियान की दिलाई शपथ*  *रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र )*      गोरखपुर 27 जनवरी 2022 पाली । ब्लॉक संसाधन केंद्र पाली के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश कुमार द्विवेदी के द्वारा ब्लॉक के दर्जनों शिक्षकों को मतदाता जागरूकता अभियान की शपथ दिलाई गई जिसमें उन्होंने कहा आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कर हम सभी अपने मतों का  प्रयोग जरूर करेंगे ।    शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मनिराम यादव, अविनाश कुमार शिवाकांत त्रिपाठी, रामनाथ, दिनेश यादव, दिव्या श्रीवास्तव, राजेश सिंह, मीरा नायक, अनिल पांडेय, देवीलाल आदि सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे ।

DlightNews

*साहू कल्याण समिति खजांची चौराहा गोरखपुर में 73 गणतंत्र दिवस समिति के अध्यक्ष आर. पी.गुप्ता के द्वारा ध्वजा रोहण किया गया।* *रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)* गोरखपुर 26 जनवरी 2022 साहू कल्याण समिति धर्मशाला खजांची चौराहा ,मेडिकल कॉलेज रोड स्थित 73 गणतंत्र दिवस कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष द्वारा झंडा फहराया गया।कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगो का आभार प्रकट करते हुवे कहा कि हमारा देश आज 73 वा गणतंत्र दिवस मना रहा है।आज के ही दिन 26जनवरी 1950 को हमारा देश पूर्णरूप से आजाद हुआ था। समिति के मंत्री जी.के. गुप्ता ने सभी स्वजातीय बंधुओ का स्वागत करते हुवे  कहा किआज का दिन हम सभी भारतवासियो गौरव शाली व पवित्र दिन है।हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हुवा किन्तु पूर्ण आज़ादी हमे26 जनवरी 1950 को बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर द्वारा लिखित संविधान लागू होने के पश्चात प्राप्त हुआ। कयू की बिना संविधान के कोई देश कुछ नही कर सकता है।संविधान ने हमे अनेक अधिकार दिया जो  आज हम लोगो का कवच का काम कर रहा है।इस दिन के लिए सब से पहले अपने देश के आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को शत -...

DlightNews

*सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह*  *रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)* गोरखपुर 26 जनवरी 2022कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सी.आर.सी. गोरखपुर में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भौतिक दूरी का पालन करते हुए दिव्यांगजन और उनके अभिभावक गण उपस्थित रहे। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी। दिव्यांगजन उनके अभिभावक तथा सीआरसी के प्रशिक्षु अध्यापकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कविता वाचन तथा देशभक्ति के गीतों से सबका मनोरंजन किया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।

DlightNews

*गणतंत्र दिवस पर बच्चों के साथ युवा समाजसेवी ने एक स्वर में राष्ट्रगान का उच्चारण कर तिरंगा का सम्मान किया*भारतीयों के लिए तिरंगा आन मान शान है: कुलदीप पाण्डेय* *रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)* गोरखपुर26 जनवरी 2022    राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के 73वें वर्षगांठ पर सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय द्वारा संचालित विवेकानन्द आदर्श निःशुल्क पाठशाला के होनहार बच्चों ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीमित संख्या में उपस्थित बच्चों ने मास्क लगाकर हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया।इस दौरान मुख्य अतिथि युवा जनकल्याण समिति के संस्थापक व संरक्षक पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य,प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय,विशिष्ट अतिथि श्री प्रवीण राय उत्तर प्रदेश पुलिस एवं श्री अंगद तिवारी ने मां सरस्वती जी व भारत माता जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धूप दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये।कार्यक्रम का संचालन पाठशाला कि संचालिका अंकिता तिवारी द्वारा किया गया।राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को मनाते हुए उपस्थित अतिथियों ने  ध्वजारोहण कर बच्चों के ...

DlightNews

*73 वा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर झंडा रोहण करने के पश्चात जिलाधिकारी  विजय किरण आनंद  द्वारा इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर मे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये*                                    *रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)* गोरखपुर 26 जनवरी 2022गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर झंडा रोहण करने के पश्चात जिलाधिकारी  विजय किरण आनंद  द्वारा इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर मे प्रथम फेज मे ए. डी. एम. वित्त  राजेश सिंह को प्रशासन से नोडल के तौर पर ,एवं प्रथम फेज, द्वितीय फेज ,तृतीय फेज मे स्वास्थ्य विभाग से सुनीता पटेल डिप्टी डी. एच. ई .आई .ओ. सुनीता पटेल को  इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के नोडल  के तौर पर बेहतर कार्य एवं  24 घंटे बेहतर सेवा देने हेतु सम्मानित किये ,साथ.ई .डी .एम. नीरज श्रीवास्तव को तकनीकी नोडल के तौर पर एवं जिला प्रशासनिक अधिकारी  भरत लाल श्री वास्तव को.प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये साथ ही डिप्टी डी. एच. ई. आई .ओ .सुनीता पटेल एवं ई. डी. एम. ...

DlightNews

*आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी के गृह जनपद में डबल मर्डर गुंडाराज* *रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)* गोरखपुर 26 जनवरी 2022 चौरी चौरा के बरहमपुर ब्लॉक में पलिया गांव मेंदो मासूमो की हत्या की खबर सुनकर उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक सम्बेदना ब्यक्त करते हुए  उत्तर प्रदेश में माननीय योगी आदित्यनाथ जी के गृह जनपद में गुंडागर्दी चरम सीमा पर है गुंडे मवाली खुलेआम घूम रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री  जी को इस्तीफा देना चाहिए शर्म आनी चाहिए कि उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश कहने वाले मुख्यमंत्री के जनपद में खुलेआम गुंडागर्दी और कत्ल पुलिस के नाक के नीचे हो रही है फिर भी प्रशासन मौन है मैं उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करती हूं कि दोनों पीड़ित परिवार को 15 लाख 15 लाख की मुआवजा दी जाए माननीय राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय प्रियंका गांधी जी तक की यह सूचना हम देंगे और पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आग्रह करें गी  जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान के साथ जिला संगठन प्रभारी जीतेंद्र कुमार पांडे ब्लॉक अध्यक्ष संतोष मिश्रा दिलीप गिरी जी जय नारायण यादव स्नेह लता सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

DlightNews

*आल इंडिया मानवाधिकार संगठन द्वारा 73 वा गणतंत्र दिवस शास्त्री चौक स्व. लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा के समक्ष ध्वजारोहण व रंगा रंग कार्यक्रम धूम-धाम से मनाया गया।* *रिपोर्टर-(बी.पी. मिश्र)* गोरखपुर 26 जनवरी 2022 जिसमे मुख्य अतिथि ब्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री पुष्पदत्त जैन व विशिष्ट अतिथि संगठन के प्रदेशाध्यक्ष (उ. प्र.) बी.एन. शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य अतिथियों ने संयुक्तरूप से समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुवे आल इंडिया मानवाधिकार संगठन के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुवे बताया कि वर्ष 1950 को भारतीय संविधान लागू होने के कारण इस दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। भारतीय संविधान सभा ने तो 26 नवंबर 1949 को ही संविधान को अपना लिया था।परन्तु वर्ष1930 में 26 जनवरी को ही भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था।इस लिए 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।संगठन के जिलाध्यक्ष मो.रज़ी ने अतिथियों का स्वागत करने के उपरान्त गोरखपुर  जिले के समस्त वासियों को गणतंत्र ...

DlightNews

*राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के तत्वाधान में  गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर युवा अधिवक्ता प्रभात शुक्ला एवं युवा नेता गौरव पांडे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली।*रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*  गोरखपुर 26 जनवरी 2022राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के तत्वाधान में  गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर युवा अधिवक्ता प्रभात शुक्ला एवं युवा नेता गौरव पांडे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली कांग्रेस के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पूर्वी जोन के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव सिंह सोनू जी के समक्ष आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली ।इनको सदस्यता दिलाते हुए पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजीव जी ने कहा कि युवाओं के पार्टी ज्वाइन करने से पार्टी को मजबूती मिलेगी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राकेश यादव जी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना दी व प्रदेश प्रवक्ता जयंत पाठक ने संगठन को मजबूत करने के लिए उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी । उक्त अवसर पर कांग्रेस के नेता अमित त्रिपाठी एवं गौरव मिश्रा एडवोकेट ...

DlightNews

DlightNews

डी लाइट न्यूज गरीब कि आवाज  ब्यूरो चीफ अभिषेक पाण्डेय कि खास रिपोर्ट 73 वे गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर मॉ तुलसी इण्टर कालेज चॉन्द खम्हरिया मे तिरंगा फहराया गया माननीय प्रबन्धक श्री सुभाष पान्डेय ने तिरंगे को सलामी दी मॉ तुलसी इण्टर कालेज के समस्त अध्यापक एंव अध्यापिकाए ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी जिसमे विधालय के प्रिंसपल राम सुचित प्रजापति बड़े बाबू बैंकटेश मिश्रा हिन्दी के प्रवक्ता अमित पाण्डेय अंग्रेजी के प्रवक्ता विशाल शुक्ला संजय यादव शिवपाल आदि अध्यापक मौजुद रहे

DlightNews

*सेफ़ सोसाइटी के द्वारा सड़क पर रहने वाले बच्चो के साथ 73वें गणतंत्र दिवस मनाया I*        *रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)* गोरखपुर 26 जनवरी 2022 73 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर झण्डा रोहण करने के बाद बच्चो को  भारत के गणतंत्र दिवस के बारे मे विस्तार से बताया गया कि इस दिन भारत को पूर्ण गणतंत्र देश घोषित किया गया, 26 जनवरी 1950 को संविधान को लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया I इस पावन अवसर पर विभिन्न  संस्थाओं  एवं विभाग द्वारा बच्चो को विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को प्रदान किया गया, रोटरी क्लब द्वारा खाद्य सामग्री, कंबल एवं कौड़ीराम ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग से कम्यूनिटी हैल्थ अधिकारी द्वारा स्टेशनरी प्रदान किया गया .सेफ सोसाइटी पिछले 16 वर्षो से बाल अधिकार,  महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र मे कार्यरत है I संस्था का मुख्य केंद्र विभिन्न कठिन परिस्थितियों में रहने वाले वंचित समुदाय के साथ कार्य करना है जो रेलवे प्लेटफॉर्म और अन्य स्थानों पर आवास और संसाधनों के अभाव मे अपना जीवन यापन करते हैं, इसके साथ साथ  केंद्रीय एवं राज्य सरकार ...

DlightNews

ग्राम पंचायत गवालु मे झन्डा वन्दन करते हुए सरपंच जगदीश चौहान अन्त्योदय समिति के अध्यक्ष गेदालाल जाधव एव अध्यापक  गण एव ग्रमीण जन

DlightNews

25-1-2022 संवाददाता-दिलशाद अहमद गोरखपुर आज भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा सामाजिक संपर्क अभियान के तहत शहर विधानसभा के गोरक्षनगर मण्डल के लक्षीपुर वार्ड में जनसंपर्क किया गया ।  जनसंपर्क का नेतृत्व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी ने किया। शहर विधानसभा के प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ को वोट करने के लिए आग्रह किया । इस संपर्क अभियान के तहत चौहान टोला में  भाजपा के कार्यों का पत्रक वितरण किया और भाजपा के लिए वोट मंगा । इस कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मुरली मनोहर चौरसिया, विधानसभा प्रभारी पिछड़ा मोर्चा श्रवण पटेल, विधानसभा संयोजक देव शर्मा, महानगर महामंत्री शिवानंद चौधरी, गोरक्षनगर मंडल अध्यक्ष दिनेश चौहान, पार्षद प्रतिनिधि दीपक चौहान, महानगर शोध प्रमुख नीरज सिंह, कार्यालय प्रभारी दीपक चौरसिया, अमेरिका प्रजापति, राजू प्रजापति, तेज बहादुर चौहान, अमर चौहान, ओम प्रकाश चौहान, आनंद चौहान, शेषनाथ साहनी, वीरेंद्र चौहान, अशोक भारद्वाज ।

DlightNews

DlightNews

प्रेस विज्ञप्ति *पूर्वी उत्तर प्रदेश में है दिव्यांग जनों हेतु उच्च शिक्षा के पर्याप्त अवसर: डॉ अखिलेंद्र कुमार* *रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)* गोरखपुर 25 जनवरी 2022सीआरसी गोरखपुर लगातार ऑनलाइन माध्यम से जन जागरूकता के कार्यक्रम में लगा हुआ है, इसी कड़ी में आज ई-परामर्श श्रृंखला 164 का आयोजन किया गया। *पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिव्यांग जनों हेतु उच्च शिक्षा के अवसर* विषय पर आयोजित इस वेबिनार को पूर्व राज्य दिव्यांगजन उपायुक्त, उत्तर प्रदेश डॉ अखिलेंद्र कुमार ने संबोधित किया। अपनी बात कहते हुए डॉ कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी स्तरों पर दिव्यांगों हेतु शिक्षा के भरपूर अवसर उपलब्ध हैं। प्राथमिक स्तर पर बचपन डे केयर सेंटर, माध्यमिक स्तर पर ममता विद्यालय, स्पर्श विद्यालय तथा संकेत विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। जल्दी ही सीनियर सेकेंडरी स्तर पर समेकित महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजनों हेतु उच्च शिक्षा के क्षेत्र में डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, जगद्गुरु रामभद्राचार्य विश्वविद्यालय, काशी हिंदू विश्वविद्याल...

DlightNews

*डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से जिला चित्रकूट रिपोर्टर राज ललन यादव की खास रिपोर्ट*       *ब्रेकिंग न्यूज़* *अवैध तमंचा, कारतूस व 05 किलो 300 ग्राम सूखा गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार* आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चित्रकूट श्री धवल जायसवाल* के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर श्री अवधेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री इन्द्रजीत गौतम तथा उनकी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त अभय सिंह पटेल उर्फ बउआ पुत्र प्रदीप सिंह निवासी नादिनकुर्मियान थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 05 किलो 300 ग्राम सूखा गांजा बरामद किया गया । बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना राजापुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये ।  *गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरणः-* अभय सिंह पटेल उर्फ बउआ पुत्र प्रदीप सिंह निवासी नादिनकुर्मियान थाना राजापुर जनपद चित्रकूट *बरामदगीः-* 1. 01 अदद तमंचा...

DlightNews

प्रतापगढ़। आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेता सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल  का पालन करते हुए नगर क्षेत्र के चिलबिला स्थित दिलराज निकेतन पर वारिष्ठ पत्रकार अखिल नारायण सिंह की अध्यक्षता एवं कवि सुरेश नारायण दुबे व्योम के संचालन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में इंटर कॉलेज कोहडौर के प्रबंधक जितेन्द्र मणि त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी के चित्र के समक्ष पुष्प व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत सुरेश नारायण दुबे द्वारा सरस्वती वंदना का पाठ किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित पंडित जितेंद्र त्रिपाठी ने नेताजी के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें विश्व का अप्रतिम महामनाव बताया। उन्होने कहा कि हिंदुस्तान के स्वतंत्रता संघर्ष के इतिहास में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज है। आज पूरा देश उनके जन्मदिन को "पराक्रम दिवस" के रूप में मना रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार अखिल नारायण सिंह ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई के लिए उन्होंने आजाद हिंद...

DlightNews

DlightNews

*समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने जनपद गोरखपुर के ब्लॉक अध्यक्षों व नगर पंचायत अध्यक्षों की सूची जारी किया है।*                                             *रिपोर्टर- (बी.पी.मिश्र)* गोरखपुर 24 जनवरी 2022समाजवादी पार्टी जनपद गोरखपुर के ब्लॉक अध्यक्षों की सूची 1.भरोहिया से महेंद्र कुमार साहनी 2. कैंपियरगंज से संजय उर्फ बबलू मोर्य 3. जंगल कौड़िया से जितेंद्र सिंह 4. पिपराइच से अदउल्ला खान 5. भटहट से डॉक्टर मदन यादव 6. चरगावां से राजेश निषाद भगत 7. पाली से प्रदीप निषाद 8. पिपरौली से सुनील यादव 9. सहजनवा से रामानंद यादव 10. बेलघाट से राजन यादव 11. उरूवा से तबरेज खान 12. खजनी से विश्व विजय यादव 13. सरदार नगर से पिंटू राजभर भारद्वाज 14. बरहमपुर से फखरुद्दीन अहमद 15. बांसगांव से संदीप पांडे 16. गगहा से रामसमुझ यादव 17. कौड़ीराम से रजनीश निषाद 18. बड़हलगंज से राम सिंह निषाद 19. गोला से वेद प्रकाश यादव समाजवादी पार्टी जनपद गोरखपुर नगर पंचायत अध्यक्षों की सूची 1. पीपीगंज से...

DlightNews

कर्पूरी ठाकुर की धुमधाम से मनायी गईजयंती सहजनवा /गोरखपुर, सहजता ब्लाक भीटीरावत में गरीब, शोषित दलितों के मसीहा  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व कर्पूरी ठाकुर की जयंती हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई  इस बैठक में उनके द्वारा किए गए कार्यों तथा उनके आचार-विचार पर प्रकाश डाला गया। वास्तव में वो दबे कुचले दलित पिछड़े गरीबों के मसीहा थे । इस, बैठक में धर्मेन्द्र,मोनू ,सूरज इत्यादि तमाम लोग उपस्थित रहे। रिपोर्टर, रबिंद्रनिषाद, गोरखपुर।

DlightNews

*महासभा के अध्यक्ष विश्वनाथ और महामंत्री संतराज भारती चुने गये।* *रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)*      गोरखपुर 23 जनवरी 2022 जिला रविदास महासभा गोरखपुर के तत्वावधान में आज पूर्वाह्न 11 बजे से रविदास मंदिर अलवापुर में महासभा के कार्यकारिणी पदाधिकारियों का चुनाव शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न किया गया। गोरखपुर महानगर के 27 मुहल्लों से भी ज्यादा मुहल्लों के 100 से भी ज्यादा प्रतिनिधियों ने जिला रविदास महासभा के अध्यक्ष के रूप में विश्वनाथ को और महामंत्री के रूप में संतराज भारती का चुनाव किया। चुनाव अधिकारी महासभा के वरिष्ठ सदस्य सर्वश्री बालकरन एवं हरिप्रसाद के देखरेख में पूरा चुनाव सम्पन्न किया गया। अन्य कार्यकारिणी के रुप में मे महासभा ने संरक्षक सोमई, उपाध्यक्ष भरत प्रसाद आचार्य एवं राजन कुमार एडवोकेट, सहायक मंत्री संदीप कुमार एवं इन्द्रेश कुमार गौतम, संगठन मंत्री बुद्धप्रिय गौतम एवं किशोरी लाल, सूचना मंत्री मनोज कुमार एवं शैलेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष मोहन आनन्द आजाद, आडिटर भृगुनाथ लाल, कानूनी सलाहकार शिवशंकर एडवोकेट सहित विष्णुकान्त, बृजमोहन भारती, राजकुमार भारत...

DlightNews

*सुभाष चंद्र बोस वह नाम है जो शहीद देश भक्तों की इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा हैउन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर किया- निखिल गुप्ता समाज सेवी* *रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)* गोरखपुर 23 जनवरी 2022 सुभाष चंद्र बोस वह नाम है जो शहीद देश भक्तों की इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा हैउन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर किया सूरजकुंड सुभाष नगर स्थित उनके प्रतिमा के समक्ष युवाओं के साथ मिलकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण धूप प्रज्वलित कर उनको नमन करते हुए उनकी जयंती मनाया। निखिल ने बताया कि, सुभाष चंद्र बोस वह नाम है जो शहीद देश भक्तों के इतिहास मे स्वर्ण अक्षरों में लिखा है। सुभाष चंद्र बोस जी की लोकप्रियता इतनी अधिक थी कि , भारत के लोग उन्हें प्यार श्रद्धा से नेताजी कहते थे।नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी का जन्म23 जनवरी 1897 को उड़ीसा में कटक में हुआ था। नेताजी ने देश की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ने देश को आजादी दिलाने में अपना सब कुछ न्यौछावर किया था। इनकी मृत्यु 18 अगस्त 1945 को एक विमान हादसे में हुई। हम युवा इन जैसे महाप...

DlightNews

*सुभाष चंद्र बोस जी की 125वीं जयंती पर नमन करते युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय* *रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)* गोरखपुर 23 जनवरी 2022  सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने पैडलेगंज चौराहा स्थित भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक,महान सेना आजाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक युवाओं में स्वाधीनता के लिए जोश भरने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस कि 125 वीं जयंती के शुभअवसर पर माल्यार्पण कर स्मरण किये। युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या मे पैडलेगंज बोस जी कि प्रतिमा पर तिलक चंदन लगाकर धूप दीप प्रज्जलित किये। नेता जी को याद कर उनके नारे जय हिन्द जय भारत तथा तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दुंगा का जयकारा लगाये। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने सुभाष चन्द बोस जी को स्मरण करते हुए कहा कि भारत देश कि आजादी के अनेकों महापुरुषों व स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान दे दिया जिनमे से महान स्वतंन्त्रता सेनानी नेता जी भी थे,जिनका देश के प्रति योगदान सदैव ही याद रखा जायेगा। युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत व प्रभावशाली व...

DlightNews

*ग्राम प्रधान व पुलिस की मिलीभगत से हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों पर धड़ल्ले से चल रहा है आरा* *मान्धाता/प्रतापगढ़* *मान्धाता ब्लॉक के ग्राम सभा खरगीपुर के ऐतिहासिक दशहरे के मेले के ग्राउंड में स्थित 100 वर्षों से ज्यादा भारी भरकम 2 महुआ के पेड़ों को मान्धाता पुलिस व लाखूपुर ग्राम प्रधान पति शकील अहमद की मिलीभगत से जेसीबी लगाकर हरे भरे महुआ के पेड़ों को जड़ से उखाड़ कर धराशाई कर दिया गया* एक तरफ सरकार दूषित पर्यावरण को देखते हुए पौधारोपण अभियान चला रही है तो वहीं इनके द्वारा अपनाई गई खाऊ कमाऊ नीति के चलते क्षेत्र में आए दिन *हरे प्रतिबंधित पेड़ों को धड़ल्ले से काटकर धारासाही किया जा रहा है* जिससे शासन और प्रशासन की *हरीतिमा योजनाओं को ग्रहण लग रहा है* अवैध रूप से धड़ल्ले से काटा जा रहा पेड़ की सूचना कुछ *लोगों ने कार्यवाहक एसआई एवं हल्का दरोगा को दिया लेकिन उसके बाद भी स्थानीय पुलिस ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की* यहां तक कि इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी गई तो उनके *आलाधिकारियों ने कार्रवाई का सिर्फ आश्वासन ही दिया* सबसे बड़ा सवाल *मान्धाता पुलिस आखिर किसके आगे है नतमस्तक जो तीन-चार दिनों...

DlightNews

उत्तरप्रदेशगोरखपुर गोरखपुर में लूट के रूपये,लूट के मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल सहित गिरफ़्तार। गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के दिशानिर्देश में व अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व राहुल भाटी सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी बांसगाव के कुशल मार्ग निर्देशन व जयन्त कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक गगहा के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक कुमार यादव , उ0नि0 रविन्द्रनाथ चौबे मय हमराही हे0का0 अनिस अहमद, का0 अनिल कुमार पाण्डेय , का0संतोष कुमार सिंह  व का0 रमेश प्रसाद के  वास्ते देखभाल क्षेत्र/ वांछित तलाश में मामूर होकर हाटा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबीर की सूचना पर हाटा  बाजार रियांव मोड़ के पास बीयर की दुकान के पास घेराबन्दी करते हुये अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिये नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1. मानसिंह पुत्र स्व0 रामसमुझ  निवासी पाण्डेयपार डढवा थाना गोला जनपद गोरखपुर उम्र करीब 29 वर्ष 2. देवेन्द्र उर्फ सतीराम पुत्र राम निवास निवासी पाण्डेयपार डढवा थाना गोला जनपद गोरख...

DlightNews

उत्तरप्रदेशगोरखपुर गोरखपुर में अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार। गोरखपुर में अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार गोरखपुर | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गोला जगतराम कन्नौजिया के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में  दिनांक 22.01.2022 को अपराध/जुर्म जरायम रोकथाम हेतु टीम गठित कर भिन्न-भिन्न स्थानों पर चेकिंग किया जा रहा था कि जरिये मुखविर खास सूचना मिली की कुरी बाजार देशी शराब की दुकान के तरफ से एक व्यक्ति अवैध देशी तमंचा लेकर आने वाला है । सूचना पर मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर एक बारगी घेरघार कर हिकमत अमली से पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति का जामा तलाशी लिया गया तो उसके पास से एक अदद देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । जो जुर्म धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय अपराध है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 019/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । रिपोर्टर, रबिंद्रनिषाद, गोरखपुर।

DlightNews

*जनमानस में मतदान महादान का संदेश देते युवा जनकल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष- कुलदीप पाण्डेय* *रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)* सामाजिक,धार्मिक एवं राष्ट्रवादी विचारधारा युक्त संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने वर्तमान विधानसभा चुनाव 2022 मे मतदान करने हेतु जनमानस को संगठन के केन्द्रीय कार्यालय राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम गोरखनाथ से प्रेसवार्ता के माध्यम से जन जागरुकता संदेश दिये. युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने मतदान को महादान बताते हुए कहा कि मतदाता अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग चुनावी दिन पर अवश्य करें. साथ ही कोरोना जैसे भयावह ओमिक्रोन वायरस के प्रति सतर्कता बरतते हुए सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन अवश्य करें,मतदान के दिन मास्क व सेनेटाइजर के साथ जाये दो गज दूरी बनाये रखें। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है जिसमे 18 वर्ष कि उम्र पूर्ण करने वाले सभी जन अपनीसहभागिता अवश्य दिखायें।समाज व देश कि दशा-दिशा लोकतंत्र के कंधों पर निर्भर है,मतदाता गण अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग अपने समाज के सुधारकों को देने के प्रति कर्तव्यनिष्ठ हो,जाति धर्म के ...

DlightNews

*प्रकाशनार्थ*22-01-2022* *संवदता-दिलशाद अहमद गोरखपुर *जनमानस में मतदान महादान का संदेश देते युवा जनकल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय* *गोरखपुर!*           सामाजिक,धार्मिक एवं राष्ट्रवादी विचारधारा युक्त संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने वर्तमान विधानसभा चुनाव 2022 मे मतदान करने हेतु जनमानस को संगठन के केन्द्रीय कार्यालय राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम गोरखनाथ से प्रेसवार्ता के माध्यम से जन जागरुकता संदेश दिये. युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने मतदान को महादान बताते हुए कहा कि मतदाता अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग चुनावी दिन पर अवश्य करें. साथ ही कोरोना जैसे भयावह ओमिक्रोन वायरस के प्रति सतर्कता बरतते हुए सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन अवश्य करें,मतदान के दिन मास्क व सेनेटाइजर के साथ जाये दो गज दूरी बनाये रखें। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है जिसमे 18 वर्ष कि उम्र पूर्ण करने वाले सभी जन अपनी सहभागिता अवश्य दिखायें. समाज व देश कि दशा-दिशा ग् लोकतंत्र के कंधों पर निर्भर है,मतदाता गण अपने बहुमूल्य ...

DlightNews

स्वर्गीय कुशाभाऊजी ठाकरे जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत बूथ विस्तार अभियान के अंतर्गत इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के वार्ड क्रमांक 1व वार्ड क्रमांक 3 में " बूथ विस्तार अभियान कार्यक्रम " में भाग लेते हुए भाजपा पूर्वविधायक श्री सुदर्शन गुप्ता एवं क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्तागण।