*संत रविदास जयंती की तैयारियों पर जिला रविदास महासभा ने की बैठक हुई चर्चा, भव्यता के साथ मनेगा जयंती समारोह* *ब्यूरो-(बी.पी.मिश्र)* गोरखपुर 30 जनवरी 2022 / जिला रविदास महासभा ने आज संत रविदास मंदिर अलवापुर में रविदास जयंती की तैयारियों पर एक आवश्यक बैठक कर पूर्व की भाँति बृहद रुप में रविदास वे जयंती मनाने का निर्णय लिया और इसकी रुपरेखा एवं योजना पर विधिवत् चर्चा की गई। जिसके अंतर्गत महानगर के सभी प्रतिनिधियों को इस हेतु निर्देश जारी किया गया कि वे अपने-अपने मुहल्लों से निकलने वाली झाँकी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल करने के लिए सघन जनसंपर्क कर समाज के लोगों का सहयोग प्राप्त करें। रविदास जयंती के मौके पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी चर्चा कर रुपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष श्री विश्वनाथ जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 75 वर्षो से अनवरत संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती गोरखपुर महानगर का दलित समाज रविदास मंदिर अलवापुर में मनाता चला आ रहा है जिसमें भारी संख्या में झाँकीयाँ निकाली जाती है और जिला रविदास महासभा द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया जा...
DlightNews