उत्तर प्रदेश,
गोरखपुर दीवानी कचहरी परिसर में युवक को गोली मारकर हत्या।
गोरखपुर, दीवानी कचहरी परिसर से बिहार का रहने वाला दिलशाद नाम के युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताते चले कि दिलशाद के उपर पास्को एक्ट धारा के तहत मुकदमा चल रहा था मुकदमा की तारीख देखनेआए युवक को तारीख देखने से पहलेही दुसरे युवक ने कचहरी परिसर में ही ताबड़तोड़ 4 गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया।मारने वालों की संख्या 2रही जिसमें एक युवक को वकीलों ने दौड़ाकर पकड़ लिया एक भागने में सफल रहा।इस घटना में वकीलों ने पुलिस प्रशासन की काफी निन्दा की उन्होंने कहा कि घटनास्थल से मात्र 40कदम पर चौंकी है गोली मारने वालेको पुलिस ने न पकड़कर बल्कि वकीलों ने दौड़ाकर पकड़ा कितनी शर्म की बात है वकीलों का यह भी कहना है कि गोली किसी अधिवक्ता कोभी लग सकती थी उन्होंने ने चौकी इंचार्ज को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की । गोली मारने वाले युवक को पुलिस ने हीरासत में लेकर जेल भेज दी। रिपोर्टर, रबिंद्रनिषाद, गोरखपुर।
Comments
Post a Comment