*नेशन फर्स्ट यूपी जस्ट योगी मस्ट कार्यक्रम में जुटे गोरखपुर कलाकार संघ के लोग*
मंचासीन प्रधानाचार्य अरुण सिंह, प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप राव, डॉ शरतमणि त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव व हरी प्रसाद सिंह
उत्तर प्रदेश का वर्तमान भारत का भविष्य चुनने जा रहा है; डॉक्टर प्रदीप राव
उत्तर प्रदेश देश की दिशा तय करता है; डॉ शरत मणि त्रिपाठी
गोरखपुर महोत्सव में गोरखपुर के कलाकारों को मौका मिलता है; हरिप्रसाद सिंह
कलाकार समाज को दिशा देता है उनमें निर्णय करने की असीम क्षमता होती है; मानवेंद्र त्रिपाठी
आज हम सभी कलाकारों को देने का समय आया है; राकेश श्रीवास्तव*
*रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र*
गोरखपुर । महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के बलरामपुर हाल में गोरखपुर कलाकार संघ द्वारा नेशन फर्स्ट यूपी जस्ट योगी मस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें जनपद के विभिन्न विधाओं से सैकड़ों कलाकारों ने हिस्सा लिया और आगामी विधानसभा चुनाव में माननीय योगी जी को विजयी बनाने के लिए चर्चा परिचर्चा कर रणनीति तैयार की । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रेमनाथ ने किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरिप्रसाद सिंह ने कहा योगी जी ने कलाकारों के लिए बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृहको बनाया और कलाकारों के हित के लिए आज भी पंजीकरण चल रहा है और गोरखपुर महोत्सव में गोरखपुर के स्थानीय लोक कलाकारों को मौका मिलता है । रंगकर्मी मानवेंद्र त्रिपाठी ने कहा जूनियर इंस्टिट्यूट शहर के मध्य भाग में होने के कारण अगर वहां प्रेक्षागृह का निर्माण हो तो यह एक अद्भुत कार्य होगा । जनपद में चार प्रेक्षागृह भी रहे तब भी कलाकारों के लिए कम हीं रहेगा । टाउन हॉल कचहरी क्लब में बने मंच को प्रेक्षागृह का रूप दिया जा सकता है हर कलाकार समाज को दिशा देता है कलाकार बुद्धिजीवी व संवेदनशील वर्ग में आता है और उन में निर्णय लेने की असीम क्षमता होती है । आगे उन्होंने शहर में एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी होने की भी बात कही ।
भोजपुरी लोक गायक राकेश श्रीवास्तव ने कहा आज हम सभी कलाकारों को देने का समय आया है । जिन कलाकारों का वोटर कार्ड नहीं बना है अभी भी समय है वह ऑनलाइन फार्म भर कर सबसे पहले वोटर कार्ड बनवा लें तभी हम आगे की लड़ाई जीत सकते हैं । डॉक्टर शरतमणि त्रिपाठी ने कहा राजनीति के लिए कलाकार बहुत कम इकट्ठा होते हैं । आज आप सब की उपस्थिति के लिए धन्यवाद देता हूं । चुनाव में राष्ट्र विरोधी ताकते सफल हुई तो बुरी स्थिति हो जाएगी । मा0 महाराज जी ने जो सामाजिक समरसता व कलाकारों के लिए दिया है वह जमीन पर दिख रहा है । उत्तर प्रदेश एक ऐसा प्रदेश है जो देश की दिशा तय करता है । गोरखपुर के सभी विधाओं के कलाकार एकजुट होकर ऐसी रणनीति बनाएं कि हर तरफ आपका नाम हो । अपने मोहल्ले में चुनाव समितियां बनाकर तैयारी व प्रचार करें । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप राव ने कहा उत्तर प्रदेश का वर्तमान भारत का भविष्य चुनने जा रहा है । इसकी चिंता पाकिस्तान चीन बांग्लादेश जैसे देश को है । यह चुनाव किसी व्यक्ति का नहीं है हमारा है इसलिए इस चुनाव में काम करने की जरूरत है । 2024 व 2027 के बाद का भारत वह होगा जैसा स्वामी विवेकानंद व सुभाष चंद्र बोष देखते थे । इस चुनाव को अपना चुनाव मानना होगा और विपक्ष की योजनाएं भी आप से कम नहीं है इसलिए मेहनत करने की जरूरत है । जो मतदाता है वह अपना बहुमूल्य मत डालें और जो मतदाता अभी तक नहीं बन पाए हैं वह मतदाताओं से वोट डलवावें । सोशल मीडिया कलाकारों के भरोसे हैं इस पर आप सभी कलाकार सक्रिय रहें । इस दौरान कन्हैया श्रीवास्तव, लोक कलाकार राकेश उपाध्याय, व रंगकर्मी अर्जुन गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य अरुण सिंह, अजीत प्रताप सिंह,लोक गायक राकेश उपाध्याय, रविंद्र रंगधर, निशिकांत पांडेय, श्रीनारायण पांडेय, एकता उपाध्याय, रीना जायसवाल, आशा मिश्रा, विजय कुमार सिंह, विमल मिश्रा, प्रदीप जायसवाल, देशबंधु, मुकेश प्रधान,डॉ0 कुंवर रणंजय सिंह, रवि प्रताप, गिरजेश दुबे, संदीप पांडेय, प्रमोद श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रजापति, रेखा रानी शर्मा, गौरव त्रिपाठी, दुर्गेश कुमार, रवि अवस्थी, अर्जुन गुप्ता, राधेश्याम, राधेश्याम गुप्ता, राहुल शर्मा, आशुतोष कुमार मिश्र, विकास कुमार, विवेक कुमार, हरीश शर्मा, अमित चौधरी, सात्ररा सिद्धकी, निधि श्रीवास्तव, कन्हैया श्रीवास्तव आदि कलाकार उपस्थित रहे । जनपद के जाने-माने हारमोनियम प्लेयर मुख्तार, नगाड़ा वादक लालमन व नाल वादक प्रकाश भी उपस्थित रहे । अंत में हरी प्रसाद सिंह ने आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया ।
Comments
Post a Comment