हिडिम्बा कप 2022 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज
ग्राम प्रधान नितेश सिंह व समाजसेवी संजय शुक्ल ने किया टूर्नामेंट का उद्घाटन
सगरासुन्दरपुर, प्रतापगढ़। लक्ष्मणपुर ब्लॉक के हण्डौर मे आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन हुआ ।उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान नितेश सिंह ( बीरू ) एवं संजय शुक्ला समाजसेवी के द्वारा किया गया ।उद्घाटन मैच हर्षपुर व यादवपुर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें यादवपुर निर्धारित 10 ओवरों में 113 रन का विशाल रन बनाया। जवाब मे हरषपुर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 13 रनों से चूक गई ।इस दौरान अरविंद दुबे पत्रकार ने कॉमेन्ट्रेटर की भूमिका निभाई एवं इरफान स्कोरर की भूमिका में नजर आए। अंपायर की भूमिका का निर्वहन सलमान और दीपू तिवारी ने किया। इस दौरान कमेटी के सदस्य राबेन्द्र दुबे, संदीप दुबे कपिल मौर्य, तीरथ राज दुबे,प्रदीप मौर्य ,मुकेश दुबे ,विवेक दुबे ,शुभेन्द्र वर्मा अजय,विशनाथ दुबे, श्याम शंकर ,पंकज राज, सूरज ,सत्यम तिवारी ,सनी, भोले, निखिल नीरज ,अनिल, सभी सदस्य चुस्त-दुरुस्त दिखाई दिए एवं इस दौरान सोनू दुबे ,लक्ष्मी शंकर दुबे, विनय दुबे, चंचल शुक्ला,आशीष शुक्ला, कुलदीप शुक्ला, बबलू फौजी आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment