प्रकाशनार्थ
*38 वें स्थापना दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर ने किया मास्क और सैनिटाइजर का वितरण।* *रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)*
गोरखपुर 20 जनवरी 2022मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर मंच स्थापना के अवसर पर बढ़ते हुए कोविड-19 को देखते हुए मास्क और सेनेटाइजर का वितरण स्थानीय टाउन हाल पर किया गया। जिसमें कि लगभग 5000 मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया ।शाखा अध्यक्ष युवा नवीन पालड़ीवाल ने बताया किजनसेवा की मशाल को निरंतर प्रज्वलित करते हुए कॅरोना से बचाव हेतु जन जागरण अभियान के अंतर्गत 38 से मंच स्थापना दिवस पर मंच परिवार गोरखपुर द्वारा स्थानीय स्तर पर मास्क एवम सैनिटाइजर का वितरण किया गया और सभी से अनुरोध किया गया कि वो भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें ।इस अवसर पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने कहा कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की स्थापना 1985 में आयोजित प्रथम अधिवेशन में हुई थी जहां से चला ये कारवां आज 772 शाखाओं एवं लगभग 45000 सदस्यों के साथ आज भारत का विशालतम सामाजिक संगठन बन गया है जो कि अपने नए सपने ,नई सोच ,और नई संभावनाओं के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है ।
शाखा सचिव अभिषेक पोद्दार ने बताया कि इस बार मंच स्थापना दिवस 20 जनवरी 2022 से प्रारंभ होकर 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें की कोविड-19 रखते हुए रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर ,मास्क और सैनिटाइजर वितरण ,गरीबों को भोजन, कंबल वितरण, बच्चों को ऊनी कपड़े वितरण इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम संयोजक अंकित पोद्दार ने कार्यक्रम को सुंदर ढंग से जाने में सहयोग प्रदान किया।
Comments
Post a Comment