*रेलवे चिकित्सालय,गोरखपुर मे आयोजित समारोह मे मुख्य अतिथि डॉ.बी एन चौधरी चिकित्सा निदेशकने पूर्वोत्तररेलवे पेंशनर्स एसो.के पदा धिकारियो की उपस्थिति मे 14 स्पेशलिटी क्लिनिक का शुभारंभ किया।*
*रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)*
गोरखपुर 27 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस पर रेलवे चिकित्सालय,गोरखपुर मे आयोजित समारोह मे मुख्य अतिथि डॉ.बी. एन. चौधरी
चिकित्सा निदेशकने पूर्वोत्तररेलवे पेंशनर्स एसो.के पदा धिकारियो की उपस्थिति मे 14 स्पेशलिटी क्लिनिक का शुभारंभ किया।
उन्होने कहा कि चिकित्सालय मेउपलब्ध विशेषज्ञ चिकित्सको कीविशेषज्ञता का पूरी तरहमरीजो के इलाज मे उपयोग करने के उद्देश्य से इस तरह के क्लिनिक को सप्ताह मे एक दिन शुरू किया गया है।उन्होंने बताया कि सीनियर सिटिजन एवं हृदयरोग क्लि निक बृहस्पति वार को अप राह्न,डायबिटीज एवं एन्डो क्रिनोलोजी क्लिनिक बुध वार को अपराह्न, रेटिना क्लिनिक शुक्रवार को अप राह्न तथा इसी प्रकार अन्य क्लिनिक भी चलेगे।
उद्घाटन के बाद चिकित्सा
निदेशक ने पेंशनर्स एसोसि.
के पदाधिकारियो के साथ बैठक मे सीनियर सिटिजन को हर सम्भव सुविधा का आश्वासन दिया।एसोसि.केकार्यकारी अध्यक्ष अमिय रमण नेआभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सुभाष चौधरी अध्यक्ष रेवि3, राधे श्याम सिंह उपाध्यक्ष,ए के कोहली महामंत्री,अजीत श्रीवास्तव संगठन मंत्री, अनिल कुमार श्रीवास्तव शाखा मंत्री बिछिया,जी एन सिंह, नजमुद्दीन आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment