*गोरख बाबा तोहार महिमा बा न्यारी गीत हुआ रीलिज़* *रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)*
गोरखपुर 15 जनवरी 2022 मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बृज किशोर राम त्रिपाठी द्वारा लिखित पिंटू प्रीतम का म्यूजिक व लोकगायिका सुप्रिया रावत द्वारा गाए दो भोजपुरी गीतों का रिलीज युटुब चैनल एनडीजी पर हुआ रीलिज । पहला गीत गोरख बाबा तोहार महिमा बा न्यारी वह दूसरा गीत गोरख बाबा के नगरिया घुमा द बलमुआ बेहद मनमोहक व कर्णप्रिय गीत है जिसके माध्यम से गोरखनाथ की महिमा व वहां लगे मेले का सचित्र वर्णन किया गया है, जिसे आज दुर्गा बाड़ी में इस गीत के लोकार्पण के साथ ही साथ युटुब चैनल एनडीजी पर रिलीज किया गया । इस दौरान एनडीजी के चेयरमैन गुलाम हसन खान ने आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए इस गीत को अधिक से अधिक लोग सुने और गोरखनाथ बाबा की महिमा को लोग इस गीत के माध्यम से जाने इसकी शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने इस गीत से जुड़े सभी कलाकारों व सभी क्षेत्रवासियों, नगरवासियों को मकरसंक्रांति की बधाई व शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर लोकगायिका सुप्रिया रावत ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस गीत को लोगों तक पहुंचने में गीतकार बृजकिशोर राम त्रिपाठी का बहुत बड़ा योगदान है आज जो कुछ भी हूं इन्ही के प्रेरणास्रोत से हूं आगे भी दर्शकों को भोलेनाथ पर भजन सुनने को मिलेगा । सुप्रिया रावत आकाशवाणी, दूरदर्शन से लगातार अपनी प्रस्तुतियां देती रहती है इनके कार्यक्रम थाइलैण्ड में भी हुए है । कार्यक्रम के दौरान रंगकर्मी गिरजेश दुबे, प्रियंका शर्मा, पूनम मिश्रा,भीम, प्रियांशु, रोहित,अभिषेक, ईश्वरचंद राव, उपेंद्र तिवारी,आस्था,बद्रीश मिश्रा,फिल्म निर्देशक प्रदीप जायसवाल,रंगकर्मी बेचन सिंह उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment