*स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर विवेकानंद सेवा मिशन द्वारा जरुरतमंद लोगो के आंख का ऑपरेशन कराया गया* *रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)* गोरखपुर 11 जनवरी 2022।
स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर विवेकानंद सेवा मिशन द्वारा जरुरतमंद लोगो के आंख का ऑपरेशन कराया गया ।
25 लोगों ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया । संस्था की चीफ स्वामी डॉक्टर विनय जी ने बताया कि मिशन के लोग लगातार क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिन्हित करते हैं जो जरुरतमंद है। अभाव बस मोतियाबिंद का ऑपरेशन नहीं करा पा रहे हैं । विवेकानंद सेवा मिशन इनका शुगर , बी पी जांच कराकर इन्हें श्री साई नेत्रालय ,10 नंबर बोरिंग पर ले आती है और इनका ऑपरेशन श्री साई नेत्रालय के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ ए पी त्रिपाठी द्वारा किया जाता है। आज इसी क्रम में 25 लोगों का ऑपरेशन कराया गया।
इन सारे मरीजों का कल सुबह 9:00 बजे आंख की पट्टी खोली जाएगी। इसके वाद लोग अपने-अपने घर जा सकेंगे। स्वामी डॉक्टर विनय जी ने बताया कि चश्मा भी निशुल्क दिया जाएगा । अगर किसी को घर जाने में कोई समस्या है तो उन्हें घर पहुंचाने की व्यवस्था किया जाएगा। स्वामी जी ने कहां हमारा उद्देश्य है कि पूर्वांचल में कोई जरुरतमंद इस ऑपरेशन से वंचित न रह जाए। अगर उसको मोतियाबिंद हो गया है तो वह यहां पर आकर अपनी आवश्यकता पूरा कर सकता है । स्वामी जी ने कहा कि गोरखपुर का सौभाग्य है कि यहां पर डॉ ए पी त्रिपाठी जैसा समाजसेवी नेत्र रोग विशेषज्ञ उपलब्ध है ।भविष्य में हम और सारे लोगों का ऑपरेशन यहां पर डॉ ए पी त्रिपाठी जी के देखरेख में कराएंगे।
Comments
Post a Comment