*न्यूज़ मांधाता प्रतापगढ़*....
मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत वे सपुर से होकर धरमपुर पीपरपुर तरौल बकुला ही नदी का पुल इस तरह से हाल बेहाल है अगर लोग पैदल चले तो अपनी जान जोखिम में डालकर पैदल चलें दो पहिया वाहन की तो बात ही अलग है किस तरह रास्ते की हालत बिगड़ी है कि लगभग पुल का निर्माण 15 से 20 साल पहले हुआ है लेकिन आज भी उसी तरह से आने-जाने के संपर्क नहीं हुआ है रेलिंग नहीं बन पाई है दोनों किनारे बड़े-बड़े गड्ढे हैं मानो तो 2 फुट से 4 फुट के बीच में रास्ते का राजमार्ग है यह सीधा राजमार्ग प्रतापगढ़ से प्रयागराज राजमार्ग संपर्क जोड़ता है आए दिन 4 दिन की बारिश में कितने लोग गिरकर चोटिल हो गए ना तो वर्तमान विधायक ध्यान दिए ना ही सांसद कितनी बार लिखित में विधायक जी को दिया गया लेकिन इस पर लोगों को सांत्वना देकर भुला देते हैं आगामी 5 वर्ष भी , बीतने वाले हैं लेकिन ना तो पुल के पंखुड़ी निर्माण हुआ ना तो पक्के रोड का ही निर्माण हुआ लोगों का आना जाना मुश्किल हो गया है लेकिन जाना तो इसी रास्ते से है तभी बड़े राजमार्ग में जा पाएंगे नेताओं का तो झूठा आश्वासन ही मिला है आगे भी कोई उम्मीद नहीं है क्या होगा इस रोड का राम भरोसे है यहां की जनता
Comments
Post a Comment