*जनमानस में मतदान महादान का संदेश देते युवा जनकल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष- कुलदीप पाण्डेय*
*रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)*
सामाजिक,धार्मिक एवं राष्ट्रवादी विचारधारा युक्त संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने वर्तमान विधानसभा चुनाव 2022 मे मतदान करने हेतु जनमानस को संगठन के केन्द्रीय कार्यालय राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम गोरखनाथ से प्रेसवार्ता के माध्यम से जन जागरुकता संदेश दिये.
युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने मतदान को महादान बताते हुए कहा कि मतदाता अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग चुनावी दिन पर अवश्य करें. साथ ही कोरोना जैसे भयावह ओमिक्रोन वायरस के प्रति सतर्कता बरतते हुए सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन अवश्य करें,मतदान के दिन मास्क व सेनेटाइजर के साथ जाये दो गज दूरी बनाये रखें।
चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है जिसमे 18 वर्ष कि उम्र पूर्ण करने वाले सभी जन अपनीसहभागिता अवश्य दिखायें।समाज व देश कि दशा-दिशा लोकतंत्र के कंधों पर निर्भर है,मतदाता गण अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग अपने समाज के सुधारकों को देने के प्रति कर्तव्यनिष्ठ हो,जाति धर्म के नाम पर नकारात्मक नेतृत्वकर्ता का चयन करने से बचे,मतदान करना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। जिसके लिए जनता को निस्वार्थ भाव से आगे आना चाहिए।मतदाता अपने वोट को किसी के बहकावे, लोभ-लालच,किसी प्रकार के दबाव, जाति-धर्म आदि को सोचकर ना दें, सच्चे मतदाता कि तरह सकारात्मक सोच के साथ अपने कीमती मत का प्रयोग करें।
Comments
Post a Comment