इंदौर 18 जनवरी
भारतीय जनता पार्टी विधानसभा पांच एवं निपानिया पर मण्डल का प्रशिक्षण वर्ग आज राज महल गार्डन में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन श्री सत्यनारायण सत्तन द्वारा किया गया एवं इस अवसर पर द्वितीय सत्र के मुख्यवक्ता प्रभारी तेज बहादुर सिंह चौहान जी,मुख्य वक्ता आशीष जी शर्मा (सहप्रभारी) द्वितीय सत्र में अध्यक्षता श्री महेंद्र हार्डिया जी एवं तृतीय सत्र मेंअनंतपवार जी ने की!
Comments
Post a Comment