*जे.सी. आई. के सौजन्य से गीता वाटिका स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल के प्रांगण में मरीजों एवं उनके परिजनों के मध्य 150 इनर, 200 कंबल, मास्क एवं कैप आदि का वितरण किया गया।* *रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)*
गोरखपुर 20 जनवरी 2022 अध्यक्ष जेसी मयंक मित्तल ने बताया कि आज हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल प्रांगण में संस्था के सदस्यों के द्वारा कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंद तक जेसीआई गोरखपुर मिटाउन पहुंच सके एवं हरसंभव सेवा कर सके ।उन्होंने आवाहन किया कि यदि कोई भी कैंसर का मरीज इलाज से वंचित है तो कृपया वह संस्था से संपर्क करें, जिससे कि संस्था उसकी यथासंभव मदद कर सके। पूर्व अध्यक्ष जेसी नितेश पोद्दार जेसी गौरव जिंदल, जेसी संकेत अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना की एवं कहा की जेसीआई 33 वर्षों से लगातार निस्वार्थ भाव से समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा करती रहती है एवं भविष्य में भी यह क्रम जारी रहेगा।मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल के सचिव श्री उमेश कुमार सिंघानिया जी ने अस्पताल परिसर में जेसीज द्वारा वितरण कार्यक्रम आयोजित करने पर मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
सचिव जेसी गौरव जालान ने मुख्य अतिथि,पूर्व अध्यक्ष,संस्था के सदस्य,कार्यक्रम संयोजक एवं अस्पताल प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया।उक्त जानकारी संस्था के जनसंपर्क अधिकारी जेसी किशन अग्रवाल ने दी।कार्यक्रम स्थल पर जेसी विभोर पोद्दार, जेसी बिट्टू जालान, जेसी आयुष गर्ग, जेसी अनुपम अग्रवाल, जेसी अंबिका रुंगटा, जेसी कुशाल खट्टर, जेसी अकाश गर्ग, जेसी अक्षय अग्रवाल, जेसी रतन जायसवाल, जेसीरेट आकांक्षा मोदी, जेसीरेट स्मृति जिंदल, जेसीरेट स्नेहा पोद्दार, जेसीरेट काजल जैसवाल, जेसीरेट नेहा टेकरीवाल, जेसीरेट शिखा सिंघानिया, जेसीरेट रश्मि आदि की सहभागिता रही।
Comments
Post a Comment