*73 वा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर झंडा रोहण करने के पश्चात जिलाधिकारी विजय किरण आनंद द्वारा इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर मे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये*
*रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)*
गोरखपुर 26 जनवरी 2022गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर झंडा रोहण करने के पश्चात जिलाधिकारी विजय किरण आनंद द्वारा इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर मे प्रथम फेज मे ए. डी. एम. वित्त राजेश सिंह को प्रशासन से नोडल के तौर पर ,एवं प्रथम फेज, द्वितीय फेज ,तृतीय फेज मे स्वास्थ्य विभाग से सुनीता पटेल डिप्टी डी. एच. ई .आई .ओ. सुनीता पटेल को इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के नोडल के तौर पर बेहतर कार्य एवं 24 घंटे बेहतर सेवा देने हेतु सम्मानित किये ,साथ.ई .डी .एम. नीरज श्रीवास्तव को तकनीकी नोडल के तौर पर एवं जिला प्रशासनिक अधिकारी भरत लाल श्री वास्तव को.प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये साथ ही डिप्टी डी. एच. ई. आई .ओ .सुनीता पटेल एवं ई. डी. एम. नीरज श्रीवास्तव के कार्यों की सराहना किये।
Sands Casino Hotel in Las Vegas, NV | SGHC-B2K6K4
ReplyDeleteCasino: Sands Casino Hotel in Las Vegas, Nevada | SGHC-B2K6K4. Casino: Sands Casino Hotel in Las 제왕 카지노 Vegas, Nevada | SGHC-B2K6K4. Casino: Sands Casino Hotel in Las Vegas, Nevada septcasino | หาเงินออนไลน์ SGHC-B2K6K4.