उत्तरप्रदेश
गोरखपुर: हत्या के प्रयास के आरोप में अभियुक्तगण को चार पहिया वाहन के साथ किया गिरफतार।
गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के लिये चलायें जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में दिनांक 19.01.2022 को प्रभारी निरीक्षक उरूवा बाजार द्वारा गठित टीम द्वारा मुखबीर खास की सुचना पर तरैना तिराहा के पास से मु0अ0सं0 011/2022 धारा 279/307/504 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.मृत्युन्जय पाण्डेय पुत्र श्रीधर पाण्डेय निवासी बाड़ा बुजुर्ग थाना गोला जनपद गोरखपुर 2.पुष्प उर्फ पुनीत मल्होत्रा पुत्र सुरेन्द्र मल्होत्रा निवासी एफ 16 ओमविहार एक्सटेन्सन उत्तम नगर नई दिल्ली ,3.गौतम सागर पुत्र अनिल कुमार निवासी सी 27 जैन पार्क ओमविहार एक्सटेन्सन उत्तम नगर नई दिल्ली 4.आकास सेन उर्फ मन्नु पुत्र सतपाल सेन निवासी ए 138 मटियाला विलेज नजफगढ़ नियर इलाहाबाद बैंक सेक्टर 03 द्वारिका दिल्ली को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त मृत्युन्जय पाण्डेय उपरोक्त के घर से घटना में प्रयुक्त एक अदद वाहन सेन्ट्रो कार नं0 DL 8 CS 3166 रंग काला बरामद हुआ है । अभियुक्तगणो को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है ।
Comments
Post a Comment