*महासभा के अध्यक्ष विश्वनाथ और महामंत्री संतराज भारती चुने गये।*
*रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)*
गोरखपुर 23 जनवरी 2022 जिला रविदास महासभा गोरखपुर के तत्वावधान में आज पूर्वाह्न 11 बजे से रविदास मंदिर अलवापुर में महासभा के कार्यकारिणी पदाधिकारियों का चुनाव शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न किया गया। गोरखपुर महानगर के 27 मुहल्लों से भी ज्यादा मुहल्लों के 100 से भी ज्यादा प्रतिनिधियों ने जिला रविदास महासभा के अध्यक्ष के रूप में विश्वनाथ को और महामंत्री के रूप में संतराज भारती का चुनाव किया। चुनाव अधिकारी महासभा के वरिष्ठ सदस्य सर्वश्री बालकरन एवं हरिप्रसाद के देखरेख में पूरा चुनाव सम्पन्न किया गया। अन्य कार्यकारिणी के रुप में मे महासभा ने संरक्षक सोमई, उपाध्यक्ष भरत प्रसाद आचार्य एवं राजन कुमार एडवोकेट, सहायक मंत्री संदीप कुमार एवं इन्द्रेश कुमार गौतम, संगठन मंत्री बुद्धप्रिय गौतम एवं किशोरी लाल, सूचना मंत्री मनोज कुमार एवं शैलेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष मोहन आनन्द आजाद, आडिटर भृगुनाथ लाल, कानूनी सलाहकार शिवशंकर एडवोकेट सहित विष्णुकान्त, बृजमोहन भारती, राजकुमार भारती, गोपाल प्रसाद, विद्याधर, बृजेश कुमार, विरेंद्र कुमार कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सर्वसम्मति से चुने गए। इस अवसर पर महासभा के नव निर्वाचित अध्यक्ष विश्वनाथ और महामंत्री संतराज भारती ने सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया ।
Comments
Post a Comment