उत्तरप्रदेशगोरखपुर
गोरखपुर में पुलिस ने नाजायजा स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
गोरखपुर | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा वांछित /वारंटी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक झंगहा द्वारा एक सशक्त टीम गठित की गयी । उक्त टीम द्वारा दिनांक 19.01.2022 को कराकर मु0अ0सं0 020/2022 धारा 8/21 NDPS ACT से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त 1- पन्नेलाल निषाद पुत्र स्व0 हरी प्रसाद निवासी मोतीराम अड्डा बंजारी टोला थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को मोतीराम अड्डा विद्युत केन्द्र के गेट के पास से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया । जाच में उसके पास से 10-10 पुडिया स्मैक का मिला जिसका कुल वजन 9.47 मिली ग्राम है।
Comments
Post a Comment