*जेसीआई गोरखपुर मिड टाउन ने आयोजित किया अपना दूसरा कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइवअध्याय अध्यक्ष जेसी मयंक मित्तल ने कोविड-19 ड्राइव में आए हुए हेल्थ वॉलिंटियर्स एवं 15 से 18 वर्ष के बच्चों का स्वागत किया* *रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)* गोरखपुर13 जनवरी 2022 को गोरखनाथ स्थित जेपी एजुकेशनल अकेडमी में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड-19 ड्राइव का आयोजन किया गया था, जिसमें 200 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई।
जेसीज चेयरपर्सन जेसीरेट स्मृति जिंदल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं साथ ही उन्होंने बताया की जितनी जल्दी हम अपने बच्चों को एवं स्वयं को वैक्सीनेटेड करवा लेंगे उतनी ही जल्दी हम अपने को और अपने देश को कोरोना महामारी से मुक्त कर सकेंगे। जेपी एजुकेशनल अकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर सलिल के श्रीवास्तव ने जेसीआई गोरखपुर मिटाउन को विद्यालय परिसर में कैंप आयोजित कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
जेजे विंग कोऑर्डिनेटर जेसी मिताली जालान ने कहां कि यह आयोजन कोरोना महामारी से रक्षा हेतु 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए आयोजित किया गया।
Comments
Post a Comment