उत्तरप्रदेशगोरखपुर
गोरखपुर: पुलिस अधीक्षक नगर ने आईजीएल कंपनी में किया शराब स्टॉक का सत्यापन।
सहजनवा गोरखपुर | विधानसभा चुनाव से पहले शासन के तरफ से शराब फैक्ट्रियों में स्टॉक की हकीकत देखी जा रही है। जिसके तहत मंगलवार को देर रात एसडीएम , सहजनवा और पुलिस अधीक्षक नगर तथा सहायक आबकारी ने गीडा स्थित आईजीएल फैक्ट्री में निरीक्षण किया। और सब कुछ सही मिलने पर संतोष जताया। चुनाव में नकली शराब आपूर्ति को पूरी तरह से बंद करने के लिए आयोग ने कमर कस ली है। आयोग के आदेश के बाद डीएम ने शराब फैक्ट्रियों में बने शराब गोदामों का सत्यापन कराया जा रहा है ।
इसके लिए जिला स्तर पर अलग अलग कमेटी बनाकर यह कार्य किया जा राजा है। गीडा सेक्टर 15 स्थित आईजीएल में सत्यापन का कार्य एसडीएम सहजनवा, एसपी सिटी , सहायक आबकारी आयुक्त की संयुक्त टीम गठित की गई है । मंगलवार को देर शाम उपरोक्त अधिकारियों ने पूरी तरह से जाँच पड़ताल करने के उपरांत सत्यापन किया । कम्पनी के तरफ से महाप्रबंधक श्री बृज मोहन शर्मा, प्रबन्धक प्रशासन डॉ सुनील कुमार मिश्रा एवं वरिष्ठ अधिकारी प्रशासन आत्मा नन्द मौजूद थे।
Comments
Post a Comment