*विवेकानन्द जयंती कि पूर्व संध्या पर बच्चों संगविवेकानन्द जी को नमन करते युवा समाजसेवी राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं के लिए महापर्व के समान: कुलदीप पाण्डेय*
*रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)*
गोरखपुर11 जनवरी 2922 सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाकर सीमित संख्या मे दिनांक 11 जनवरी दिन मंगलवार को देश के महान विचारक व युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जयंती की पूर्व संध्या पर राजेंद्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम में संचालित विवेकानन्द आदर्श निशुल्क पाठशाला के बच्चों के साथ हर्षोल्लास पूर्ण जयंती मनाई। जयंती कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने स्वामी विवेकानन्द जी कि प्रतिमा पर तिलक चंदन लगाकर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण किये तथा धूप दीप प्रज्वलित कर विवेकानन्द जी को स्मरण किये. विवेकानन्द जी को अपना आदर्श मानकर चलने वाले युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने युवा जनकल्याण समिति नामक संगठन द्वारा जरूरतमंद होनहार बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु विवेकानन्द आदर्श निशुल्क पाठशाला भी प्रारंभ किये. इस दौरान कुलदीप पाण्डेय ने जयंती समारोह में उपस्थित पाठशाला के होनहार बच्चों को विवेकानन्द जी कि जीवनी, कृतियां,देश के प्रति योगदान व उनके अनमोल वचनों व विचारों को विस्तार पूर्वक कहानी के रूप में बताया और कहा कि विवेकानन्द जी के 12 जनवरी कि जयंती को सम्पूर्ण भारत वर्ष विश्व युवा दिवस के रूप में मनाते हैं जिसको हम सभी पूर्व संध्या पर ही स्मरण कर जयंती मना रहे हैं. युवा समाजसेवी ने बच्चों में मिठाईयां वितरित कर जयंती पर प्रसन्नता भी व्यक्त किये तथा कहे स्वामी जी आध्यात्म,भारत की प्राचीन संस्कृति, हिन्दू धर्म द्वारा दूसरे धर्मों को प्रश्रय देकर उन्हें गले लगाने के साथ-साथ सर्वधर्म सम्भाव और भारत की स्वाधीनता में अपना अतुलनीय योगदान दिये।विवेकानन्द जी ने समाज में शिक्षा प्रद अपने अनमोल विचार भी दिये जिसमें प्रमुख्यत: उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये, हम जो बोते हैं वो काटते हैं, हम स्वयं अपने भाग्य के निर्माता हैं आदि वाक्य युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कराता है, उनके जयंती पर हम सभी उन्हें सत् सत् नमन करते हैं।
Comments
Post a Comment