*जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन ने मनाया गणतंत्र दिवस।*
*रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)*
गोरखपुर 26 जनवरी 2022 को बक्सीपुर स्थित नवल्स ऑकादमी में जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन ने बड़े धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया।अध्याय अध्यक्ष जेसी मयंक मित्तल ने बताया कि आज नवल्स एकेडमी के प्रांगण में हर वर्ष की भांति गणतंत्र दिवस मनाया गया संस्था के जेसीलेट बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस, डांस एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें की संस्था के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संस्था के पूर्व अध्यक्ष जेसी पीयूष जैन ने इस पुनीत अवसर पर मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि मैं धन्यवाद एवं बधाई देना चाहता हूं जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन का जिन्होंने गणतंत्र दिवस पर इतना भव्य कार्यक्रम आयोजित किया संस्था के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा फैंसी ड्रेस में सैनिक,झांसी की रानी, भारत माता, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रूप को प्रदर्शित किया जो कि आज के बच्चों के देशभक्ति की भावना को दर्शाता है।कार्यक्रम निदेशक जेसी अनुपम अग्रवाल जेसी अभिनव अग्रवाल जेसी किशन अग्रवाल जेसिरेट रश्मि अग्रवाल, जेसिरेट विदिता मित्तल ने कार्यक्रम को सुंदर रूप से सजाया।कार्यक्रम के समापन पर संस्था के सचिव जेसी गौरव जालान ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभी पूर्व अध्यक्षों पूर्व चेयर पर्सन संस्था के सदस्यों समस्त प्रतिभागियों एवं नवल्स अकैडमी में उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।उक्त जानकारी संस्था के जनसंपर्क अधिकारी जेसी किशन अग्रवाल ने दी।इस अवसर पर संस्था के जेसी गौरव जिंदल, जेसी विवेक अग्रवाल, जेसी अमित जगनानी, जेसी मोहित मित्तल, जेसी नवीन पालीवाल, जेसी गौरव जैन,जेसी बिट्टू जालान,जेसी आयुष गर्ग,जेसी आदित्य रूंगटा,जेसी अभिनव अग्रवाल, जेसी संकल्प जयसवाल, जेसी संचित श्रीवास्तव,जेसी अमृत सिंघानिया, जेसीरेट निशा जिंदल,जेसीरेट वंदना दास,जेसीरेट सुधा मोदी, जेसिरेट आकांक्षा मोदी, जेसिरेट स्मृति जिंदल,जेसीरेट काजल जयसवाल, जेसिरेट वर्षा अग्रवाल, जेसीरेट पूर्णिमा बरनवाल, जेसिरेट तान्या जयसवाल,जेसीरेट पूजा गोयल, जेसीरेट संगीता रूंगटा आदि सभी सदस्यों की सहभागिता रही।
Comments
Post a Comment