उत्तर प्रदेश, गोरखपुर में महिला को कनपटी पर गोलीमार कर हत्या।
सहजनवा, गोरखपुर गोंडा थाना अंतर्गत कैली गांव में संजू उम्र (40) वर्ष पत्नी राजेश की कनपटी पर गोलीमार कर हत्या कर दी गई। महिला खाना खाकर अपने बरामदगी में सोई थी बदमाशों ने रात में कब गोली मारी किसी को भनक तक नहीं हुआ सुबह जब परिवार के लोग सोकरजगे तो खुन से लथपथ लाश बिस्तर पर पड़ी थीछोटा बेटा शोर मचाया तो गांव के लोगों इकट्ठे हो गए।सुचनाथाने तक पहुंच गई
सुचना पाकर एडीजी, डीआईजी,एस एस पी नार्थ कमपियरगनज, थाना प्रभारी गीडा, फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच गई।अभी हत्यारों का पता नहीं चला है पुलिस घटना को जमीन,आशनाई, लेन-देन इन तीनों बिन्दुओं पर जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि हत्यारे जल्द ही गिरफ्त में आ जायेंगे। संजू का पति राजेश बाहर में पालिश पेट का काम करता है इनके चार बच्चे हैं 2लडके2लड़की बड़े बेटे की शादी हो गई है एक वर्ष का बच्चा भी है। रिपोर्टर, रबिंद्रनिषाद, गोरखपुर।
Comments
Post a Comment