*ग्राम प्रधान व पुलिस की मिलीभगत से हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों पर धड़ल्ले से चल रहा है आरा*
*मान्धाता/प्रतापगढ़*
*मान्धाता ब्लॉक के ग्राम सभा खरगीपुर के ऐतिहासिक दशहरे के मेले के ग्राउंड में स्थित 100 वर्षों से ज्यादा भारी भरकम 2 महुआ के पेड़ों को मान्धाता पुलिस व लाखूपुर ग्राम प्रधान पति शकील अहमद की मिलीभगत से जेसीबी लगाकर हरे भरे महुआ के पेड़ों को जड़ से उखाड़ कर धराशाई कर दिया गया*
एक तरफ सरकार दूषित पर्यावरण को देखते हुए पौधारोपण अभियान चला रही है तो वहीं इनके द्वारा अपनाई गई खाऊ कमाऊ नीति के चलते क्षेत्र में आए दिन *हरे प्रतिबंधित पेड़ों को धड़ल्ले से काटकर धारासाही किया जा रहा है* जिससे शासन और प्रशासन की *हरीतिमा योजनाओं को ग्रहण लग रहा है*
अवैध रूप से धड़ल्ले से काटा जा रहा पेड़ की सूचना कुछ *लोगों ने कार्यवाहक एसआई एवं हल्का दरोगा को दिया लेकिन उसके बाद भी स्थानीय पुलिस ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की* यहां तक कि इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी गई तो उनके *आलाधिकारियों ने कार्रवाई का सिर्फ आश्वासन ही दिया*
Comments
Post a Comment