*ब्रेकिंग - हरदोई*
*चोरों ने पार किये नकदी और जेवर*
*कासिमपुर / हरदोई*
थाना कासिमपुर क्षेत्र पुलिस चौकी गौसगंज के अंतर्गत ग्राम बरूहा हार मे एक युवक के घर मे दीवार फांद कर घर के कमरे मे ताला तोड़कर 15 हज़ार नगदी सहित जेवर कपड़े चोरों ने किये साफ। कासिमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरूहा हार निवासी बलकोरा पत्नी बालादीन ने थाने में दी गयी तहरीर में बताया कि बुधवार की रात वे परिवार के साथ कमरे में सो रही थी। उसी रात चोरो ने दरवाजे के बाहर की दीवार से फांदकर अंदर घर में घुसे कमरे का ताला तोड़ वहां रखे बक्से के अंदर एक अंगूठी,एक माला सोने की एक लॉकेट दो जोड़ी पायल टूटी हुई,कर्धनि चांदी की सुतिया, बच्चे के कंगनअन्य जेवर के अलावा 15 हजार रुपये भी उठा ले गए।बुधवार सुबह कमरे की तरफ गए परिजनों ने कमरे का ताला टूटा देखा तो दंग रह गए।पीड़िता ने थाना कासिमपुर पहुंचकर तहरीर दी। इस संबंध में थाना प्रभारी कासिमपुर दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है।
Comments
Post a Comment