*मध्य प्रदेश से विशेष संवाददाता नूर मोहम्मद शेख की रिपोर्ट*
*भोपाल*
महा टीकाकरण अभियान सीजन दो में सराहनीय योगदान
मैं करो ना वॉलिंटियर अभियान के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सहयोगी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा महा टीकाकरण अभियान में संजीवनी स्वास्थ्य केंद्र पटेल नगर में कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी की पूरी टीम ने जन जागरूकता कर लोगों को टीकाकरण के लिए घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया एवं टीकाकरण केंद्र पर ले जाकर टीकाकरण करवाया संस्था अध्यक्ष समाजसेवी शेख फैयाज टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित रहे स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित डॉक्टर राजकता कुलकर्णी सुषमा सक्सेना नेहाल रीजोरी शांति विकी मोहम्मद निसार खान मोहम्मद समीर खान कुसुमलता गोहोडकी किश्ववर खान नाज शेख निशा खान उपस्थित रहे जिन लोगों ने टीकाकरण करवाया है सभी लोगों ने संस्था का एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया
Comments
Post a Comment