डी लाइट न्यूज़ से
जिला सम्बाददाता सुनील पंवार(panwar) की रिपोर्ट
श्री कृष्ण जन्मउत्सब कोरोना गाइडलाइन के अनुसार प्रशासन के दिशा निर्देश पर नगर व ग्राम में धूमधाम से मनाई कृष्णजन्माष्टमी खातेगांव तहसील के ग्राम पंचायत बिजल गांव करौंद माफी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण भगवान का जन्म उत्सव मनाया इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण, राम मंदिर नर्मदा मंदिर को आकर्षण रूप देकर सजाया गया मंदिर समिति के अध्यक्ष सचिव व पुजारी द्वारा आकर्षण सिंगार किया गया!
सुबह से ही भक्तों का ताता लगा हुआ था जैसे ही संध्या हुई भक्तों को दर्शन करने के लिए आतुर हो गए सभी ने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन कर बाल गोपाल लड्डू गोपाल के दर्शन किए प्रसाद वितरण भी किया गया और रात्रि 8 बजे से मंदिर परिसर में भजन मंडल द्वारा भजन प्रस्तुतियां दी गई जो कि देर रात तक चलती रही इस अवसर पर उपस्थित सभी समाज सेवी वरिष्ठ गण ग्रामवासी सहित भाई संदीप दरबार लोकेश कलोता भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव रात्रि 12:00 बजे आरती कर भक्तों ने प्रसाद का लाभ उठाया श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन के साथ आनंदित वातावरण मैं मनमोहक प्रस्तुतियां दी!
Comments
Post a Comment