*_नवभारत निर्माण ट्रस्ट ने गरीबो संघ रखा सहभोज व खिलाड़ी सम्मान कार्यक्रम_*
*रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*
ट्रस्ट के सदस्य व गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता प्रिंस गुप्ता के जन्मदिन पर यह कार्यक्रम रखा गया उनके हाथ से केक कटवा के,केक के साथ भोजन व मिष्ठान सभी जरूरतमंदों में वितरित किया गया । कार्यक्रम में राशूलपुर गोरखनाथ के सफीउल्ला जो कि स्कूली स्टेट लेवल पर पर बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल पाए हैं और नेशनल पर प्रतिभा किए उन्हें भी संस्था ने सम्मानित किया उपयुक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष विक्रमादित्य नारायण सिंह ने बताया उन्होंने अपने टीम के साथ तीन बस्तियों में जा के मिष्ठान व अन्य जरूरी चीजें लगभग 400 जरूरतमंदो को दिया । प्रिंस गुप्ता ने बताया कि उनके अभी तक के जन्मदिन के कार्यक्रमों में से यह सबसे सबसे अच्छा कार्यक्रम रहा यह पल उन्हें सदैव याद रहेगा जिसके लिए वे ट्रस्ट के सभी मेंबर के प्रति आभार व्यक्त करते हैं । आज के कार्यक्रम में अमित चौधरी, कहकशां सिद्दीकी, अफ़ज़ल,आदित्य साही, आदित्य सिंह , विशाल कुमार , प्रतीक रंजन,रिसब पासवान मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment