डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से मारकुंडी रिपोटर राजललन यादव की खास रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज़
थाना मारकुंडी पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर दो अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मारकुंडी श्री प्रमोद कुमार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री कम्बोद सिंह तथा आबकारी निरीक्षक श्री राज किशोर सिंह क्षेत्र मानिकपुर आबकारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार यादव क्षेत्र कर्वी मैं फोर्स के द्वारा अभियुक्ता केसकली पत्नी लाला मवासी को शराब बनाते हुए मैं भट्टी गिरफ्तार किया गया अभियोक्ता केशकली के कब्जे से 5 लीटर कच्ची मिलावटी शराब बनाने के उपकरण के साथ तथा अभियुक्ता रजिया पत्नी कोदू को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्ता केशकली के विरुद्ध थाना मारकुंडी में मु॰अ॰स॰31/21 धारा 60 (2) एक्साइज एक्ट व 272 ipc तथा अभियुक्ता रजिया के मु०अ० स०32/21 धारा 60 एक्साइज एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया
Comments
Post a Comment