उत्तर-प्रदेश
गोरखपुर में चोरी की मोटरसाइसिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा पुरस्कार घोषित /वांछित /चोर/लुटोरो अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी झंगहा द्वारा एक सशक्त टीम गठित की गयी ।
उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 31.08.2021 को मु0अ0सं0-315/21 धारा- 41/411 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सोनु उर्फ सागर विश्वकर्मा पुत्र भगवती विश्चकर्मा निवासी गड़ही थाना गगहा जनपद गोरखपुर उम्र करीब 35 वर्ष को को मय 04 अदद चोरी की मोटरसाइकिल के समय-00.30 बजे स्थान- मोतीराम अड्डा चौराहा से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय गोरखपुर रवाना किय़ा गय़ा। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।
Comments
Post a Comment