जिला संवाददाता सुनील पंवार की रिपोर्ट
पुष्पदीप बेयर हाउस अगरदा खातेगाँव पर बारदान की कमी के कारण किसान परेशान 2 दिनों से मूंग से भरी हुई ट्रालीया खड़ी हुई हे अभी तक नहीं आ पाए वरदान करीब 70 से 80 ट्रालीया जोकि मूंग से भरी हुई हे जो रोड की साइट पर खड़ी हुई है अंदर बेयर हाउस में भी खड़ी नही करने दी जाती हे किसानों को तरह तरह की दिक्कतो का सामना करना पड़ता है किसानों को msg देकर यहां बुलाया तो गया लेकिन पिछले 2 दिनों से मूंग नही तुले है रोड की साइड पर ट्रालियो को खड़ी करके किसान बही ट्रालियों के ऊपर बैठे हे ना खाने का ठिकाना ना पीने के पानी का किसान 1 ही आसा से बहा बैठा हुआ है की कब उनकी फसल तुले और कब बो अपने घर जा पाए
Comments
Post a Comment