आज बड़वाह के चारुकेश्वर आश्रम में *बंजारा युवा संघ ( म.प्र)* की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें नवीन कार्यकारिणी गठित की गई।
जिसमें सर्वसम्मति से श्री *राम पंवार* हरसूद को प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही हमारे क्षेत्र से श्री *रम्मू नायक* को प्रदेश महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई।
इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment