HOME उत्तरप्रदेश
गोरखपुर में अपहरण के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक के निर्देश के क्रम में मु0अ0स0 298/21 धारा 363/366 भादसं से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विश्वास विश्वकर्मा पुत्र अरूण विश्वकर्मा निवासी ग्राम ककरही थाना गोला जनपद गोरखपुर को बी0एस0बी इण्टर कालेज के सामने कस्बा गोला थाना गोला जनपद गोरखपुर से 20.08.2021 को समय 07.45 बजे (सुबह) हिरासत पुलिस में लिया गया।
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के द्वारा वांछित अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे एंव पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक के निर्देश के क्रम में मु0अ0स0 298/21 धारा 363/366 भादसं से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विश्वास विश्वकर्मा पुत्र अरूण विश्वकर्मा निवासी ग्राम ककरही थाना गोला जनपद गोरखपुर को बी0एस0बी इण्टर कालेज के सामने कस्बा गोला थाना गोला जनपद गोरखपुर से 20.08.2021 को समय 07.45 बजे (सुबह) हिरासत पुलिस में लिया गया। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।
Comments
Post a Comment