गोरखपुर 21 अगस्त। रक्षाबंधन, तीज,जन्माष्टमी, और नवरात्र,दीपावली आदि के आने वाले त्योहारी दिनों में गोरखपुर महानगर की महिलाओं को होल सेल के दाम पर हर तरह की साड़ी,सूट,और लहंगा इत्यादि सस्ते और थोक रेट से व अपनी पसंद के अनुसार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गांधी गली गोलघर गोरखपुर में सरिता होल सेल गारमेंट्स के प्रोपराइटर आर के उपाध्याय द्वारा शो रूम खोला गया है जिसका आज विधिवत मांगलिक पूजन के साथ महानगर की जानी मानी प्रसिद्ध समाज सेविका श्रीमती चित्रा देवी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर चित्रा देवी ने शो रूम की व्यापारिक सफलता की कामना करते हुए प्रसन्नता जताई, कि इस शो रूम से महानगर की महिला साथियों को उचित दर पर मनपसंद हर प्रकार के वस्त्र प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उदघाटन के इस अवसर पर सरिता देवी,विमल यादव,पुष्पा देवी,अभिषेक, आर डी विश्वकर्मा, संतोष तिवारी इत्यादि लोग भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment