*यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा IPS आदित्य प्रकाश वर्मा जी से की गई औपचारिक भेंट*
आज दिनांक 31 अगस्त 2021 को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) कासगंज के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा आईपीएस श्रीमान आदित्य प्रकाश वर्मा जी का साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया एवं उनसे औपचारिक भेंट की गई।
आदरणीय आदित्य प्रकाश वर्मा जी वर्तमान में सेनानायक (कमांडेंट) 43वीं बटालियन पीएसी, एटा के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पूर्व में आदरणीय वर्मा जी अपर पुलिस अधीक्षक जिला कासगंज के पद को सुशोभित कर चुके हैं।
आईपीएस आदित्य प्रकाश वर्मा जी बेहद शालीनता एवं देश प्रति समर्पित व्यक्तित्व को अपने में संजोए हुए हैं। युवा पीढ़ी आदरणीय वर्मा जी को अपना मार्गदर्शक एवं आदर्श मानती है।
सेनानायक आदित्य प्रकाश वर्मा जी के सम्मान समारोह में यूटा के जिला अध्यक्ष श्रीमान राजवीर सिंह पाल साहब, जिला महामंत्री श्रीमान राजेश यादव जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमान देवेंद्र बाबूजी एवं उपाध्यक्ष श्रीमान विवेक पाल जी ने अहम भूमिका निभाई।
Comments
Post a Comment