बड़ा खुलासा मान्धाता पुलिस द्वारा
प्रतापगढ़ ।
मान्धाता इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह व एस आई राजेश कुमार ने किया मामले में सघनता से जांच, मिली सफलता। जेल से छूटकर आते ही स्वयं बनाई मनगढ़ंत कहानी, मान्धाता पुलिस ने किया गिरफ्तार। लूट के हिस्से के बंटवारे को लेकर साथियों से हुआ विवाद तो नूरमोहम्मद उर्फ पगलू ने स्वयं बनाई नई कहानी। बता दें कि 6 अगस्त को नूर मोहम्मद उर्फ पगलू पुत्र गुल हसन निवासी ग्राम मिस्रपुर थाना मांधाता प्रतापगढ़ को गोली दो अज्ञात व्यक्ति पल्सर सवार ने गोली मारकर घायल कर देने के संबंध में मांधाता पुलिस ने किया था मुकदमा पंजीकृत। नूर मोहम्मद उर्फ पगलू को पेट के बाई ओर लगी थी गोली जिसमें हुआ था घायल, प्रयागराज में चल रहा था इलाज। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकदमा पंजीकृत होने के बाद विवेचक राजेश कुमार ने विवेचना शुरू की तो विवेचना में पाया कि नूर मोहम्मद उर्फ पगलू ने ही लूट के माल के बंटवारे को लेकर मनगढ़ंत कहानी बनाई और साथियो को फसाने के उद्देश्य से स्वयं को गोली मारकर घटना को अंजाम दिया। इतना ही नही जिस दिन घटना हुई नूरमोहम्मद उर्फ पगलू का दोस्त दिया पूरी घटना की जानकारी। घटना की जानकारी लेने पर विवेचक राजेश कुमार ने घटना की त्वरित जांच करते हुए घटना में यह पाया कि यह घटना मनगढ़ंत है और दोस्तो को फसाने के लिए यह घटना स्वयं के द्वारा घटित की गई।मान्धाता इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह के द्वारा यह जानकारी प्राप्त की गई।मांधाता पुलिस ने निष्पक्ष जांच करते हुए नूर मोहम्मद उर्फ पगलू को किया गिरफ्तार।
Comments
Post a Comment