चरक जयंती पर किया गया औषधीय पौधों का रोपण
प्रतापगढ़। आयुर्वेद के महान चिकित्सक महर्षि चरक की जयंती पर अजीत आरोग्य केंद्र-देल्हूपुर में औषधीय पौधों का रोपण आयुष इंटरनेशनल मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ए०डी०तिवारी वैद्य ने किया।
श्री वैद्य ने कहा कि आज नाग पंचमी के ही दिन हजारों साल पहले आयुर्वेद के महान चिकित्सक महर्षि चरक का जन्म हुआ था। जब पृथ्वी पर अकाल मौतें हो रहीं थी।पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा था। चारों तरफ त्राहि त्राहि मची हुई थी। ऐसे में महर्षि चरक का प्रादुर्भाव हुआ। उन्होंने धरती पर रोगों का भय दूर करने का कार्य किया।
उन्होंने आगे कहा कि महर्षि ने चरक संहिता की रचना की। जिसमें दिनचर्या, खान-पान सहित स्वस्थ्य रहने के अनेकों उपाय बताए। जिसके पालन से पूरा मानव समाज स्वस्थ्य रह सकता है।
उन्होंने सर्पगंधा, एलोवेरा, भृंगराज, गुड़मार, पत्थरचट्टा, मेंहदी के पौधों का रोपण किया।साथ ही सभी को एक एक औषधीय पौधों को रोपण करने की सलाह दी।
Comments
Post a Comment