भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के बयाना-रूपवास रोड पर उत्तू के पास
सुबह सबेरे कार और टैंपों की हुई जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो जाने तथा 15 लोगो के घायल हो जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।घायलों में से 7 गम्भीर घायलो को उपचार के लिए जिला मुख्यालय के आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार सभी लोग धौलपुर क्षेत्र के करीब 17 लोग बयाना क्षेत्र से झार पीर बाबा की जात करके टैंपो से लौट रहे थे इसी दौरान रूपवास रोड पर खानवा क्षेत्र में जंगी का नगला से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टैंपो को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मां राजन देवी और बेटे वीरेंद्र समेत ओमप्रकाश की मौत हो गई। घायलों में हरि सिंह, मुन्ना, भागीरथ, दीपू, पवन आदि शामिल हैं। रिपोर्ट कृष्णा मुरारी गर्ग
Comments
Post a Comment