*अढावल ग्रामसभा में दंगल कमेटी के नेतृत्व में एकदिवसीय दंगल में दूर दूर से आये पहलवानों ने किया कुश्ती का प्रदर्शन* ललौली
ललौली थाना क्षेत्र के अढावल में प्रति वर्ष की भांति शनिवार के दिन दंगल का आयोजन किया गया है जिसमें दंगल का उद्घाटन माननीय विधायक विकास गुप्ता के द्वारा किया गया ।दूर-दूर से आए पहलवानों का मुकाबला हुआ यहां पुरुष ही नहीं बल्कि महिला पहलवानी का मुकाबला इस मैदान में देखने को मिला, महिला पहलवान का मुकाबला पुरुष पहलवान से हुआ जो कि काबिले तारीफ था, कुश्ती बराबरी में रही जिससे ग्रामवासी व क्षेत्रवासियों में बड़ा ही उत्साह का माहौल रहा, कमेटी के लोगों का कहना है कि दंगल मेला पिछले सौ वर्षों से चला आ रहा है जिसे प्रतिवर्ष बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, और यहां दंगल मेले में हरियाणा ,पंजाब, दिल्ली, कन्नौज, हमीरपुर, बांदा ,फतेहपुर, के हस्टपुस्ट पहलवानों द्वारा दंगल मेले में चार चांद लगाने का काम किया व अच्छी कुस्तिया कराई गई। जिसमें सबसे बड़ा इनाम 35000 हजार रुपए का रहा । जहां ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली जहां मुख्य अतिथि के रुप में माननीय विधायक विकास गुप्ता, रामौवतार प्रधान, बुद्धराज सिंह दंगल कमेटी के नेतृत्व में गंगाराम यादव, बृजमोहन निषाद पूर्व प्रधान अढावल, बबलू सिंह महाना पूर्व प्रधान, शिवबली निषाद समाजसेवी, राममिलन निषाद समाजसेवी,अमरपाल सिंह, अनिल सिंह, उदित नारायण, आसाराम निषाद व उनके कार्यकर्ता गण मौजूद रहे
Comments
Post a Comment